इजराइल ने हाल ही में एक नया दावा किया है कि जहां एक और अमेरिका ईरान के साथ फिर से परमाणु समझौते पर लौटने के लिए दुबारा प्रयास कर रहा है वहीं दूसरी और ईरान परमाणु समझौते को दरकिनार करते हुए परमाणु सक्षम बैलेस्टिक मिसाइलों का परिक्षण कर रहा है।
यह जानकारी तब सामने आई जब सयुक्त राष्ट्र में इजराइल के राजदूत गिलाद एर्दन ने ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद और संयुक्त राष्ट्र महासचिव एंटोनियो गुटेरेस को एक पत्र भेजा है, जिसमें ईरान की अवैध मिसाइल गतिविधियों के बारे में जानकारी का खुलासा किया गया है। साथ ही इसे रेसोल्यूशन 2231 का उलंघन करार दिया।
इस्राइली रिपोर्ट के अनुसार ईरान के रेवोल्यूशनरी गार्ड्स कॉर्प्स कई महीनों से मिसाइलों का परिक्षण कर रहे हैं जिसमे परमाणु हथियार भी शामिल है। इसलिए इसराइल के राजदूत द्वारा पत्र में संयुक्त राष्ट्र की सुरक्षा परिषद् के सदस्यों को ईरान के इस कदम की निंदा करने के लिए आमंत्रित किया है।
अपने पात्र द्वारा इसराइल के राजदूत द्वारा सन्देश दिया गया कि ईरान विश्व शान्ति और सुरक्षा के साथ खिलवाड़ कर रहा है इसलिए सुरक्षा परिषद् को इस मामले पर उचित कार्यवाही करनी चाहिए।
इजरायलकी रिपोर्ट के अनुसार जनवरी में ईरान की सेना द्वारा हुए एक सैन्य अभ्यास “द ग्रेट पैगम्बर 15” के अंतर्गत ईरानी सैनिकों ने विभिन्न श्रेणियों की मिसाइलों का परिक्षण किया। इसमें मुख्य रूप से सेजिल और कादर नाम की बैलेस्टिक मिसाइल शामिल है। यह मिसाइलें 600 किलोग्राम वारहेड ले जाने में सक्षम है और इनकी मारक क्षमता लगभग 2000 कि.मी. के लगभग है।