भारत में इन्टरनेट यूजर्स की भरमार है. भारत दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन बाज़ार है. लगातार भारत में आये दिन नए-नए मोबाइल ऐप पोपुलर होते रहते है. पब्जी, टिक-टोक जैसे मोबाइल ऐप ने भारत में खूब नाम कमाया है. इस क्रेज को देखते हुए एक नया ऐप लांच हुआ है जिसने सुर्खियाँ बटोरी है. जे.एल स्ट्रीम नाम के मोबाइल ऐप को हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी एवं उनके पति राज कुंद्रा द्वारा एक समारोह में लॉन्च किया गया है. जे.एल स्ट्रीम एक ऐसा सोशल लाइव स्ट्रीमिंग मोबाइल ऐप है जो टिक-टोक की तरह ही उपभोक्ताओं को उनका टेलेंट दिखाने, अपनी पहचान बनाने, चैट करने और कुछ इनकम कमाने का अवसर देता है.इस ऐप में यूजर्स बहुत से फीचर्स और साउंड का उपयोग करके मजेदार विडियो बना सकते है.
जे.एल स्ट्रीम ऐप में एक “किस” नाम का फीचर भी है जिसका मतलब कीप इट सिंपल स्ट्रीमर है. इस फीचर में यूजर्स को उनकी टेलेंट की झलक वाला एक छोटा विडियो उनके दोस्तों के साथ शेयर करने का आप्शन दिया जाता है. टिक-टोक मोबाइल ऐप की तरह इस ऐप में भी यूजर्स कहीं भी कभी भी लाइव स्ट्रीम कर सकते है. जे.एल स्ट्रीम ऐप को भारत के अलावा पूरे विश्व में उपयोग किया जा सकता है लेकिन चीन में इस ऐप का इस्तेमाल नही कर सकते.
जे.एल स्ट्रीम का उपयोग करने पर यह यूजर्स को काफी सारे रिवार्ड्स भी देता है. किसी भी अन्य यूजर्स को गिफ्ट देने और अपने कॉइन के द्वारा डिजिटल माध्यम से कई विकल्पों के द्वारा अपना भुक्तान यूजर्स निकाल सकते हैं.
ऐप लॉन्च के दौरान बिज़नेसमैन राज कुंद्रा ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में भारत में डिजिटल कंटेंट को इस्तेमाल करने और डेटा इस्तेमाल करने की क्षमता में वृद्धि हुई है. ऑनलाइन प्लेटफार्म आज एक ऐसा माध्यम है जो कि किसी भी छुपी हुई प्रतिभा को पूरी दुनिया के सामने आसानी से ला सकता है और किसी को भी स्टार बना सकता है.
जे.एल स्ट्रीम के मालिक की बात की जाए तो इस ऐप के मालिक राज कुंद्रा ही है, उनकी कम्पनी जे.एल स्ट्रीम इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के द्वारा ही इसे डेवेलप किया गया है. मेक इन इंडिया के सपने को पूरा करते हुए इस ऐप लॉन्च किया गया है. इस ऐप के लोगो को भी नमस्ते का रूप दिया गया है जो कि अन्य व्यक्तियों के प्रति सम्मान का सूचक है.