गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

पेंचकस गैंग से मुठभेड़

crime gang busted in up

बीटा-2 पुलिस की पेंचकस गैंग बदमाशों पर बड़ी कार्यवाही, औजारों से लोगों को निशाना बनाकर लूटते थे कीमती सामान। पुलिस ने इनके पास से एक लाख रूपये , कार , और कई तरह के औजार बरामद किये. पुलिस को बदमाशों की जानकारी मिली जिसके बाद पुलिस ने शहर में नाकेबंदी लगा कर चुहड़पुर अंडरपास के पास बदमाशों को घेर लिया। बदमाशों ने बचने के लिए पुलिस पर गोली चलाई, पुलिस ने बदमाशों की कार का पीछा किया और कार की टक्कर हो जाने पर आरोपी निकलकर भागने लगे, पुलिस ने फायरिंग करके बदमाशों को घायल किया तब जाकर वह पकड़ में आये।  

चोरी की गाड़ी बदलकर करते थे वारदात

पुलिस को भनक ना लगे इसलिए बदमाश हर बार चोरी की गाडी से देते थे वारदात को अंजाम, सभी बदमाश दिल्ली में रहते थे लेकिन आस-पास के एनसीआर के इलाके में घटना को अंजाम देते थे। इनके पास से सफ़ेद रंग की शिफ्ट डिजायर कार बरामद हुई है। ट्विंकल नाम का एक संदिग्ध व्यक्ति इनको चोरी के वाहन देता था। पुलिस के मुताबिक़ ट्विंकल आरोपी दीपक का ही सम्बंधित जानकार था जो कि ओएलएक्स में काम करता था।

वारदात को अंजाम देने के लिए आरोपी पहले दिल्ली में किराये पर किये एक फ्लैट पर योजना बना कर निकलते थे फिर रह चलते लोगों को लिफ्ट देने के नाम पर उसे अपनी गाडी में बिठा लेते थे। फिर औजारों से मारने की धमकी देकर लोगों के कीमती सामान, नगद पैसा और एटीएम कार्ड आदि चीन लेते थे।  एटीएम कार्ड का पास्वोर्ड पूछकर मेनगे सामन खरीद कर उसका बंटवारा आपस में करते थे बदमाश

पुलिस ने बदमाशों की पहचान कर ली है जिनके ऊपर पहले भी लूट मार और चोरी के कई मुकदमें दर्ज है। दीपक वर्मा व शिव कुमार डिबाई के रहने वाले है, बबलू वर्मा नोएडा मायचा का है और आनंद वर्मा रेवाड़ी का रहने वाला है। इनका एक अन्य साथी हेमंत भी भी इनके साथ वारदात में जुदा रहता है। पुलिस ने इन चारों को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन हेमंत और चोरी की कार दिलाने वाला ट्विंकल अभी भी फरार है।

पुलिस को इस पेंचकस गैंग की धरपकड़ के बाद बड़ी कामयाबी मिली है और नोएडा पुलिस विभाग की तरफ से बीट-2 थाना के पुलिस कर्मियों को इस मामले में कार्यवाही के बदले में सम्मान राशि 50 हज़ार का इनाम भी मिला है।

Leave a Reply