मिस्टर भूटान 2017 बॉडी बिल्डिंग का टाइटल अपने नाम करने वाले संगे सेलथ्रिम बॉलीवुड में सलमान खान की आने वाली अपकमिंग फिल्म राधे से डेब्यू करने के लिए तैयार है। भूटान के रहने वाले संगे की रुचि बचपन से ही फिटनेस एक्टिविटी में रही है। इन्होने एशियन चैम्पियनशिप में भूटान के लिए में 2 गोल्ड मैडल, एक सिल्वर मैडल और 2 ब्रोंज मैडल हासिल किये है।
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी, पुणे में एक कैडेट होने से लेकर बॉलीवुड के सुपरस्टार, सलमान खान के साथ एक हिंदी फिल्म में अभिनय करने से लेकर , संगे जानते हैं कि कैसे अपने असाधारण कौशल और प्रतिभा के माध्यम से हर कला में महारत हासिल की जा सकती है।
भूटान रॉयल आर्मी से फिल्मों का सफ़र
संगे ने भारतीय नेशनल डिफेन्स अकादमी से ट्रेनिंग ली और भूटान की रॉयल आर्मी में अपनी सेवा दी और वहां की रॉयल फैमिली के बॉडीगार्ड भी रह चुके है। डिफेन्स से रिटायरमेंट के बाद इन्होने बॉडी बिल्डिंग को अपने पेशा बनाया जिसमे वहां भी इन्होने काफी नाम कामाया। इनके फ़िल्मी करियर की शुरुआत भूटानी फिल्म SINGYE से हुई थी जो कि पूरी तरह से एक एक्शन फिल्म थी इस फिल्म में भी इनका किरदार काफी दमदार नज़र आया था जिसके लिए इन्हें बेस्ट डेब्यू एक्टर का अवार्ड भी मिला था।
सलमान खान से मिलकर बने एक्सीडेंटल एक्टर
सलमान खान के बारे में बात करते हुए संगे ने कहा कि वह सलमान खान का शुक्रिया अदा करते है जिन्होंने उन्हें अपनी फिल्म राधे में साथ काम करने के लिए चुना। संगे खुद भी सलमान खान और उनकी बॉडी के फैन है। उन्होंने बताया जब वह छोटे थे तो मुझे उनकी फिल्म मैंने प्यार क्यों किया और प्यार किया तो डरना क्या दोनों बहुत पसंद थी। सलमान खान की फिल्मों को देखकर ही मुझे उनके जैसी फिटनेस बनाने की प्रेरणा मिलती रही। उन्होंने बताया मैं एक एक्सीडेंटल एक्टर हूँ क्योंकि मैं जब मुंबई में अपने करीबी मित्र डायरेक्टर हैदर खान से मिला तो वो मुझे दबंग-3 की शूटिंग पर ले गए झा मेरी मुलाक़ात से हुई और बात आगे बढ़ी।
राधे का हो रहा इंतज़ार
सलमान खान की अपकमिंग फिल्म “राधे” योर मोस्ट वांटेड भाई का इंतज़ार दर्शक बेसब्री से कर रहे हैं। फैन्स की माने तो यह फिल्म भी पिछली वांटेड मूवी की तरह एक्शन से भरपूर होने वाली है। इसके अलावा सलमान खान एवं संगे सेलथ्रिम दोनों की फिटनेस इस फिल्म में दमदार होगी दोनों को एक दुसरे के अपोजिट देखना भी दिचास्प होगा। इन दोनों मुख्य किरदारों के साथ फिल्म में दिशा पटानी, जैकी श्रोफ और रणदीप हुड्डा भी शामिल है। राधे फिल्म का ईद के ओउके पर रिलीज होने का इंतज़ार फैन्स द्वारा किया जा रहा है