किसी भी छात्र के लिए स्कूल वह स्थान है जहां वह अपना भविष्य बनाने के लिए खुद को तैयार करता है। इसीलिए स्कूल को शिक्षा की नींव भी कहा जाता है। लेकिन अभी भी बहुत से क्षेत्र ऐसे हैं जहां के स्कूल का इंफ्रास्ट्रक्चर ठीक नही है ऐसे स्कूलों में बच्चों का पढ़ना तो दूर वहां जाने का भी मन किसी का नही करता।अगर स्कुल को इतना आकर्षक बना दिया जाए जिसमे हर बच्चा जाना पसंद करें तो अधिक छात्रों को स्कूल जाने के लिए आकर्षित किया जा सकता है। आज हम ऐसे ही कुछ क्रिएटिव इमेज आपको दिखाएंगे जो स्कुल को बहुत ही आकर्षक लुक देते है ऐसे स्कुल में जाकर हर बच्चा समझदार हो जाएगा।
1. एंगल डोर
यह क्रिएटिव डोर छात्रों को विभिन्न ज्योमेट्री कोण और एंगल की जानकारी देता है. अक्सर कोण के एंगल याद करना और ज्योमेट्री पर ध्यान देना छात्रों को कठिन लगता है इसलिए कोई भी छात्र आसानी से समझ सकता है कि जीरो डिग्री कोण से लेकर 180 डिग्री के कोण का एंगल किस प्रकार से बनेगा.
2. मैथ टेबल ऑन स्टेयरस
गणित का अगार छात्रों को याद करवाना हो तो स्कूल की सीढ़ियों से बेहतर स्थान कोई नही है. स्कूल की अलग-अलग सीढ़ियों पर 20 तक की टेबल आसानी से लिखी जा सकती है. आते और जाते समय छात्र इन टेबल को आसानी से यद् रख पाएगा.
3. वेलकम वॉल मैसेज
स्कुल में एंट्री करते समय वेलकम वॉल पर शानदार सन्देश लिख कार छात्रों को अनुशासन में रहने की टिप्स दी जा सकती है जिससे बच्चा अपने टीचर्स, पेरेंट्स और अपनी शिक्षा के लिए अनुशासित रहे. मेसेज बहुत ही अकार्षक स्टाइल में लिखा जाना चाहिए.
4. जितनी बड़ी दीवार उतना बड़ा नक्शा
दीवार का इस्तेमाल स्कूल में और भी कई तरह से किया जा सकता है। आमतौर पर कक्षा में लगे नक्शे बहुत छोटे होते है जिसमे शहरों के नाम और राजधानियां आसानी से कहाँ दिखाई देती है. इस स्कूल में मानचित्र को दर्शाने के लिए दीवार का सही इस्तेमाल किया है। कोई भी छात्र आसानी से इसमें विभिन्न राज्यों और उनकी राजधानियों के नाम पढ़ सकता है जिससे कि उसे सब याद रहे।
5. ये वोकैब्लरी तो याद हुई समझो
इस तरह के क्रिएटिव आईडिया से वोकैब्लरी को अंग्रेजी के सभी अल्फाबेट्स के साथ दर्शाया गया है. इस वोकैब्लरी में वें सभी शब्द डाले गए है जिनका आम बोलचाल में रोजाना इस्तेमाल होता है. ऐसे शब्द छात्रों की इंग्लिश ग्रामर को मजबूत बनाते है।
6. किताब से कम नही ये कक्षा
इस कक्षा की दीवारों को देखकर यह आराम से कहा जा सकता है कि यह कक्षा किताब से बिलकुल भी कम नही है। कक्षा में भाषा से जुड़े व्याकरण के शब्दों को लिखा गया है। जो भी छात्र इस कक्षा में बैठते होंगे उन्हें यह शब्द अपनी जिन्दगी भर याद रहेंगे। ऐसी कक्षाएं देश के हर विद्यालय में हो तो यह छात्रों के लिए बहुत ही लाभकारी होगा।
7. इतिहास की सुन्दर कलाकृतियाँ
इतिहास की बोरिंग किताबों से ध्यान हटाकर इस कक्षा को पेंट करवाने वाले अध्यापकों ने इतिहास के विषय को और रोचक बना दिया है. किताब में प्राचीन कलाकृतियों का रंग भी ठीक से उभर कर नही आता और उनके प्रतिक बारीक़ भी दिखाई देते है लेकिन इस कक्षा की दीवार पर इतिहास की पेंटिंग्स बहुत ही खूबसूरत लग रही है।
8. साइंस और मैथ के कांसेप्ट
साइंस और मैथ के कांसेप्ट छात्रों का ध्यान सबसे ज्यादा ख़राब करते है कोई ऐसा तरीका नही मिलता जिससे छात्र इन दोनों विषयों में अपनी रुचि दिखा सके। ऐसे में जितना हो सके उतना आकर्षक तरीका इन विषयों को समझाने के लिए चाहिए। नीचे दी गई इमेज में साइंस और मैथ के कॉन्सेप्ट को बड़े ही आकर्षक ढंग से दीवार पर लिखा गया है।