आम आदमी पार्टी के प्रमुख अरविन्द केजरीवाल ने आज अपने चुनाव अभियान के मद्देनजर पंजाब के मोहाली में एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित की. इसमें प्रेस कांफ्रेंस में अरविन्द केजरीवाल ने पंजाब के की जनता के लिए 10 मुख्य एजेंडों को पूरा करने का वादा किया, केजरीवाल ने अपने संबोधन में भ्रष्टाचार, क़ानून व्यवस्था और रोजगार एवं महिलाओं के मुद्दें पर अपनी बाते रखी. केजरीवाल ने यह भी कहा कि इस बार पंजाब के लोगों ने मन बना लिया है कि आम आदमी पार्टी को वोट दिया जाए और आप आने वाले दिनों में पंजाब की जनता को खुशहाल बनाने का काम करेगी.
केजरीवाल ने अपनी प्रेस कांफ्रेंस में पंजाब के लिए 10 मुख्य बिन्दुओं को पूरा करने का ऐलान किया साथ ही उन्होंने इन मुद्दों को पंजाब के विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया यह मुख्य 10 एजेंडे इस प्रकार है:-
- पंजाब के अन्दर रोजगार के अवसर पैदा करना – केजरीवाल ने कहा कि पंजाब के युवाओं के लिए रोजगार देना उनकी पहली प्राथमिकता है क्योंकि आज भी पंजाब का युवा यहाँ रोजगार ना मिलने पर कानाडा जा कर नौकरी करने को मजबूर है अगर उन्हें अपने ही देश में रोजगार मिले तो पंजाब के विकास में इसका बहुत योगदान होगा.
- नशा मुक्त पंजाब करना- पंजाब में नशाखोरी हमेशा से एक मुख्य मुद्दा रहा है लेकिन कोई भी सरकार इसको पूरा नही कर पाई है आप की सरकार पंजाब में नशे के माफिया को ख़त्म करने का काम करेगी.
- पंजाब के शान्ति व कानून व्यवस्था कायम करना- आम आदमी पार्टी की सरकार पंजाब में क़ानून व्यवस्था कायम करने की लिए प्रशासन का सही इस्तेमाल करेगी हाल ही में पंजाब में प्रधामंत्री की सुरक्षा में चूक और बेअदबी के कई मामले सामने आते रहे है लेकिन कोई कठोर कार्यवाही नही होती आप की सरकार में कठोर सजा दिलवाएंगे.
- भ्रष्टाचार मुक्त पंजाब – केजरीवाल ने कहा पंजाब में भरष्टाचार के कारण यहा का वित्तीय बोझ बढ़ गया है और पंजाब सरकार घाटे में चल रही है, भ्रष्ट सिस्टम सारा पैसा खा गया है. इसलिए पंजाब में भ्रष्टाचार पर लगाम लगाईं जाएगी और लोगों को दफ्तर के चक्कर नही काटने पड़ेंगे.
- शिक्षा व्यवस्था को सुधारा जाएगा- पंजाब में भी दिल्ली की तरह सरकारी स्कूलों को दुरुस्त किया जाएगा हाल ही माँ पंजाब में टीचर्स धरने पर बैठे हुए है लेकिन उनकी कोई सुनने वाला नही है लेकिन आप की सरकार स्कूलों के टीचर्स और छात्रों के लिए काम करेगी.
- स्वास्थ्य व्यवस्था को दुरुस्त करना – केजरीवाल ने वादा किया कि पंजाब के लोगों के बेहतर स्वास्थ्य के लिए पंजाब में 16 हजार मोहल्ला क्लिनिक और नए सरकारी अस्पताल बनाए जाएंगे , लोगों को मुफ्त में दवाइयाँ और इलाज किया जाएगा.
- पंजाब में बिजली फ्री- पंजाब के लोगों को आप की सरकार बनने पर बिजली फ्री दी जाएगी, केजरीवाल ने कहा पंजाब बिजली उत्पान करने वाला प्रदेश है लेकिन फिर भी बिजली सस्ती नही है लेकिन अगर आप जीतते है तो पंजाब में पॉवर कट नहीं लगेंगे और 24 घंटे फ्री बिजली पंजाब के लोगों को मिलेगी
- महिलाओं को हर महीना 1000 रूपये- पंजाब के अन्दर महिलाओं की आर्थिक मदद करने के लिए 18 वर्ष से ऊपर की हर महिला को 1000 रूपये हर महीना दिए जाएंगे.
- किसानों के हितों की रक्षा- आम आदमी पार्टी के मुखिया ने पंजाब से वादा किया कि राज्य सरकार के तौर पर किसानों के हर मसलों का हल निकाला जाएगा और जो मसले केंद्र सरकार से सुलझाने होंगे उनको पूरा करवाने के लिए भी केंद्र सरकार से लड़ेंगे.
- व्यापार- पंजाब के व्यापारियों के लिए ईमानदार व्यवस्था का प्रबंध किया जाएगा. व्यापार को भ्रष्टाचार मुक्त बनाएंगे. व्यापार रोजगार बढाने का एक मुख्य साधन है.