दीपावली पर खरीदारी के लिए अगर आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम ढूंढ रहे है तो ऐसे 10 आइटम उबलब्ध है जो आपकी दीपावली की सजावट में बहुत काम आ सकते है। यह सभी आइटम आपको ऑनलाइन अमेज़न की वेबसाइट पर मिल जाएंगे। सभी आइटम दीपावली की सजावट से लेकर आपके घर के लाइटिंग सिस्टम के लिए बहुत उपयोगी है।
विप्रो का स्मार्ट प्लग Wipro 16A Wi-Fi –
इस डिवाइस के इस्तेमाल से आप अपने घर के किसी भी अप्लएंस को स्मार्ट तरीके से ऑपरेट कर सकते है। इसके लिए आपको अपने घर के किसी भी अप्लएंस जैसे टीवी, म्यूजिक सिस्टम, फ्रिज या वाशिंग मशीन आदि को इस डिवाइस के साथ कनेक्ट करना होगा। अमेज़न पर इस डिवाइस की कीमत मात्र 899 रूपये है।
पटाखे वाली लड़ी – A2Z Electronic Firecracker–
केमिकल और बारूद वाले पटाखों का इस्तेमाल करने के बाजए बच्चों को इस तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम दिए जा सकते है। इनके साथ एक रिमोट कण्ट्रोल भी आता है जिसके माध्यम से इसको ऑपरेट किया जा सकता है साथ इन इलेक्ट्रॉनिक फायरक्रैकर्स में से पटाखों के आवाज के साथ चिंगारी के लिए एलईडी लाइट भी जलती है।
कलर कंट्रोल लाइट – Smart RGB Controller (Wi-Fi)
अगर आप आपने पास मौजूद RGB स्ट्रिप लाइट को स्मार्टली इस्तेमाल करना चाहते है तो वाई-फाई वाला यह स्मार्ट आरजीबी कंट्रोलर बहुत काम का है। इसके इस्तेमाल से कई तरह के रंग क्रिएट किये जा सकते है। इस डिवाइस में बिल्ट-इन माइक्रोफोन भी है जिससे म्यूजिक सिंक के फीचर का उपयोग किया जाता है। यह डिवाइस स्मार्ट लाइफ एंड्राइड ऐप की मदद से भी उपयोग किया जा सकता है साथ ही ये एलेक्सा और गूगल अस्सिटेंस के साथ भी कम्पेटिबल है। अमेज़न पर इस डिवाइस की कीमत मात्र 1049 है।
सोलर लैंटर्न आटोमेटिक आउटडोर – Epyz Solar Lantern Outdoor Hanging Jar –
आउटडोर हैंगिंग के लिए ये सोलर लैंटर्न डेकोरेशन के हिसाब से बहुत ही यूनिक है, क्योंकि इस डिवाइस में एक सेंसर लगा है जो दिन की रौशनी में इसे पॉवर ऑफ कर देगा और रात के समय यह अपने आप ही जल उठेगा। इस तरह का ऑटोमेटिक फेचार बहुत काम का है। इसके साथ ही यह डिवाइस वाटर प्रूफ भी है। सूर्य की रौशनी से इसे चार्ज होने में 6-7 घंटे लगते है जिसके बाद ये आसानी से 7-8 घंटे रौशनी कर सकता है। अमेज़न पर इस आइटम की कीमत 2300 रूपये है जिसमे आपको 2 तरह के मल्टीजार मिलेंगे।
हॉटईऑन मोशन सेंसिंग लाइट – Hoteon Motion Sensing Stick able Wall Light
इस मोशन सेंसिंग लाइट में एक सेंसर लगा है जो मोशन डिटेक्शन का इस्तेमाल करके लाइट को ओं और ऑफ करता है। किसी भी एंट्रेंस पॉइंट पर इस एलईडी लाइट का इस्तेमाल किया जा सकता है जिसके बाद जब भी कोई इसके सामने से गुजरेगा तो यह लाइट्स अपने आप जल जाएगी और 15-30 सेकंड बाद व्यक्ति के जाने के बाद बंद भी हो जाएगी। इसका रिएक्शन फीचर किसी भी व्यक्ति के मोशन के हिसाब से वर्क करता है। अमेज़न पर इस एक एलईडी लाइट की कीमत लगभग 400 रूपये है और अगर 5 एलईडी का सेट लेते हैं तो उसकी कीमत 1700 रूपये होगी।
फिलिप्स स्मार्ट स्ट्रिप ह्यू लाइट- Philips Smart Strip Hue Light 1 mtr
फिलिप्स की तरफ से मिलने वाली यह स्मार्ट स्ट्रिप ह्यू लाइट कई तरह के रंग बना सकती है। इसे ह्यू ब्रिज में भी जोड़ा जा सकता है जो कि लाइट्स और उससे जुडी को कनेक्ट करने में काम आता है और एंड्राइड ऐप से कंट्रोल होता है। फिलिप्स की यह स्मार्ट स्ट्रिप्स अमेज़न, गूगल असिस्टेंस, अलेक्सा और एप्पल होमकिट के साथ भी कम्पेटिबल है। अमेज़न पर इस आइटम की कीमत लगभग 3677 रूपये है।
सितारा लेजर लाइट – CITRA Laser Lights
दूसरी अन्य सजावटी लाइट से यह प्रोजेक्टर से चलने वाली लेजर लाइट भी एक अच्छा आप्शन है, प्रोजेक्टर RGB लाइट सपोर्ट करता है। इस आइटम से आप अपने घर के बाहर या अन्दर सितारों जैसी देखने वाली पैटर्न से अपने घर को सजा सकते है साथ ही इस लाइट की रेंज भी काफी अच्छी होती है। इसके साथ आपको एक रिमोट कंट्रोलर भी मिलता है। सजावट के अलावा इस लाइट को आप पार्टी आदि के लिए भी इस्तेमाल कर सकते हैं। अमेज़न पर इस डिवाइस की कीमत 2000 रूपये हैं।
ब्लूटूथ स्पीकर वाला एलईडी बल्ब – GS E-Com Bluetooth Speaker LED Bulb
इस डिवाइस की मदद से आप रौशनी तो कर ही पाएँगे साथ ही यह ब्लूटूथ की मदद से स्पीकर का काम भी करेगा। डिवाइस की एलईडी लाइट म्यूजिक के साथ फंक्शन होगी। एंड्राइड एप्लीकेशन की मदद से इसे मोबाइल फ़ोन और टेबलेट आदि के साथ भी कनेक्ट किया जा सकता है। अमेज़न पर इस डिवाइस की कीमत 380 रूपये है।