बड़वानी: मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय के बाहरी हिस्से में खंडवा वडोदरा राजमार्ग पर एक निजी यात्री बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने के चलते 18 श्रद्धालु घायल हो गए। बड़वानी कोतवाली के प्रभारी एस एस रघुवंशी ने बताया कि जिला मुख्यालय के बाहरी हिस्से में एक निजी स्कूल के सामने बस के पलट जाने के चलते 18 श्रद्धालु घायल हो गए। उन्हें जिला चिकित्सालय लाया गया और प्राथमिक चिकित्सा के उपरांत उनकी छुट्टी कर दी गई।
उन्होंने बताया कि खरगोन से तीन निजी यात्री बस गुजरात के द्वारका तीर्थ के दर्शन करने हेतु जा रही थी। इसी दौरान एक गति अवरोधक और उसके ठीक आगे मोड़ आ जाने के चलते एक बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खेत में पलट गई।
उन्होंने बताया कि तत्काल नागरिकों और पुलिस बल ने वहां पहुंचकर यात्रियों की मदद की। बस के कांच तोड़कर भी यात्रियों को निकाला गया। घटना के बाद तीनों बस के यात्रियों ने अपनी यात्रा स्थगित कर खरगोन लौटना मुनासिब समझा है।