भोपाल : मध्यप्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले आने के बाद सक्रिय मामलों की संख्या 170 हो गई है। गृह मंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा ने आज संवाददाताओं को बताया कि पिछले 24 घंटे में कोरोना के 20 नए मामले सामने आए हैं, वहीं 30 लोग स्वस्थ हुए हैं। अभी प्रदेश में संक्रमण के 170 सक्रिय मामले मौजूद हैं। उन्होंने बताया कि राज्य में संक्रमण दर 0.48 फीसदी और रिकवरी रेट 98.70 फीसदी बनी हुई है।