चंडीगढ़ : पंजाब में आगामी लोक सभा चुनाव 2024 स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण ढंग से यकीनी बनाने और सुरक्षा के लिये केंद्रीय हथियारबंद पुलिस बलों (सीएपीएफ) की 25 कंपनियाँ राज्य में पहुँच चुकी हैं। इन 25 कंपनियों में केंद्रीय रिज़र्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) की पाँच कंपनियाँ, सीमा सुरक्षा बल ( बीएसएफ) की 15 कंपनियाँ और इंडो-तिब्बती बार्डर पुलिस (आईटीबीपी) की पाँच कंपनियाँ शामिल हैं।
पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) कानून और व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने शुक्रवार कहा कि आम लोगों में विश्वास पैदा करने के साथ-साथ संवेदनशील और अति-संवेदनशील क्षेत्रों में सुरक्षा बलों को तैनात किया जायेगा। उन्होंने कहा कि संवेदनशील क्षेत्रों की मैपिंग भी की जा रही है, जिससे आम चुनाव से पहले किसी भी असुखद स्थिति से बचाव के लिये अन्य बलों को तैनात किया जा सके।
स्पेशल डीजीपी द्वारा सभी सीपीज़/ एसएसपीज़ को अपने- अपने अधिकार क्षेत्रों में समाज विरोधी तत्वों पर पैनी नजर रखने और आम लोगों में विश्वास पैदा करने के लिये फ्लैग मार्च निकालने के लिये कहा गया है।