शिमला : हिमाचल प्रदेश में मौसम खराब बना रहने के ‘ऑरेंज अलर्ट’ के बीच सोमवार रात को कांगड़ा, धर्मशाला, पालमपुर और धौलाकुआं में भारी बारिश हुई। मंगलवार को अधिकांश क्षेत्रों में हल्के बादल छाए रहे। राजधानी शिमला और धर्मशाला में बूंदाबांदी हुई। मैदानी जिलों में बारिश नहीं होने से मौसम में उमस बढ़ गई है। ऊना में अधिकतम तापमान 36 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। प्रदेश में 25 सड़कें, 97 बिजली ट्रांसफार्मर और 13 पेयजल योजनाएं ठप हैं। जिला मंडी के कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित चल रहा है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने बुधवार को भी प्रदेश के अधिकांश क्षेत्रों में भारी बारिश होने का येलो अलर्ट जारी किया है। आगामी 29 जुलाई तक प्रदेश में मानसून सक्रिय रहने का पूर्वानुमान है। सोमवार रात को कांगड़ा में 152, धर्मशाला में 146, पालमपुर में 112, धौलाकुआं में 82, सुंदरनगर में 44, पांवटा साहिब में 23 और शिमला में 6 मिलीमीटर बारिश दर्ज हुई। मंगलवार शाम तक मंडी में सबसे अधिक 22, किन्नौर में दो और कांगड़ा में एक सड़क बंद रही।
मंडी में 57, चंबा में 17, लाहौल-स्पीति में 15 और कुल्लू में आठ बिजली ट्रांसफार्मर बंद रहे। इसके अलावा चंबा में नौ और चार पेयजल योजनाएं प्रभावित रहीं। उधर, सोमवार रात को शिमला में न्यूनतम तापमान 18.0, सुंदरनगर में 22.1, भुंतर में 21.5, कल्पा में 14.5, धर्मशाला में 19.0, ऊना-मंडी में 24.2, नाहन में 24.1, केलांग में 13.1, सोलन में 21.2, मनाली में 20.1, कांगड़ा में 21.0, बिलासपुर में 25.4, हमीरपुर में 26.2, चंबा में 23.6 और देहरा गोपीपुर में 27.0 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।