श्रीगंगानगर : राजस्थान पुलिस ने शानदार और बेहतरीन तालमेल और सामंजस्य का उदाहरण पेश करते हुए कुख्यात गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के तीन गुर्गों को वारदात करने के 24 घंटे के भीतर ही गिरफ्तार कर लिया। प्राप्त जानकारी के अनुसार हनुमानगढ़ जंक्शन में पुलिस थाना के नजदीक नई अनाज मंडी में आढत के एक बड़े व्यापारी इंद्र हिसारिया की दुकान पर शनिवार सुबह करीब 9 बजे मोटरसाइकिल पर आए तीन बदमाशों ने फायरिंग कर दहशत फैला दी थी।
हनुमानगढ़ के पुलिस अधीक्षक डॉ. अजयसिंह ने आज शाम बताया कि जाकिर हुसैन निवासी चक 3-केडब्ल्यूएसएम संसारदेसर थाना छतरगढ़, महकदीप उर्फ मैसू निवासी धक्का बस्ती और युद्धवीर नायक निवासी चक 12-जीडीआर नई मंडी घड़साना जिला श्रीगंगानगर को गिरफ्तार किया गया है। तीनों से कड़ी पूछताछ कर पूरे घटनाक्रम की कड़ियों को मिलाने के साथ यह फायरिंग करवाने के पीछे किन लोगों के हाथ है, इसकी पूरी तस्दीक की जा रही है।
उन्होंने बताया कि वारदात के समय जाकिर हुसैन मोटरसाइकिल लेकर तैयार खड़ा रहा। वारदात में उसने अपने मोटरसाइकिल का इस्तेमाल किया गया था। महकदीप और युद्धवीर ने पिस्तौलों से फायर किए। फायरिंग करने के पश्चात तीनों हनुमानगढ़ जंक्शन थाना क्षेत्र में ही चूना फाटक तक मोटरसाइकिल पर गए। वहां से महकदीप जयपुर जाने के लिए बस में सवार हो गया।
युद्धवीर और जाकिर हुसैन मोटरसाइकिल पर पीलीबंगा तथा सूरतगढ़ होते हुए श्रीविजयनगर की ओर चले गए। उन्हांेने बताया कि श्रीबिजयनगर में पुलिस ने नाकाबंदी की हुई थी। वहां की पुलिस ने बिना नंबरी मोटरसाइकिल होने के कारण दोनों को रोक लिया। तब तक फायरिंग करने वालों के बारे में कोई पुख्ता जानकारी नहीं थी। इसलिए श्रीबिजयनगर में नाकाबंदी करने वाले पुलिसकर्मियों ने मोटरसाइकिल सीज कर इनको छोड़ दिया। वहां से बस द्वारा यह दोनों छतरगढ़ पहुंचे। छतरगढ़ पुलिस के सहयोग से जाकिर हुसैन को सबसे पहले दबोचा गया।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि महकदीप पर नई मंडी घड़साना थाना में धारा 302 के तहत कत्ल और धारा 377 के तहत अप्राकृतिक यौन संबंध बनाने के दो मामले दर्ज होने की जानकारी मिली है। वारदात करने के 24 घंटे के भीतर ही इन तीनों बदमाशों को पकड़ लेने में पुलिस ने बहुत ही त्वरित गति से कार्रवाई की। यह कार्रवाई राजस्थान पुलिस की एक मिसाल बन गई है।विभिन्न जिलों की पुलिस से तालमेल कायम करते हुए इन बदमाशों के बारे में सूचनाओं का तत्परता से आदान-प्रदान किया गया।