गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

भूमि विवाद को लेकर हिंसक झड़प में महिला समेत 4 घायल

भागलपुर : बिहार में भागलपुर जिले के औद्योगिक थाना क्षेत्र में आज जमीन विवाद को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष पर जानलेवा हमला कर दिया जिसमें महिला सहित चार लोग घायल हो गए। भागलपुर के नगर पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने सोमवार को यहां बताया कि एलआईसी काॅलोनी में आज जमीन के एक टुकड़े को लेकर एक पक्ष के लोगों ने दूसरे पक्ष के ऊपर लाठी डंडे से प्रहार करने के चलते लाल बहादुर सिंह और उसकी पत्नी माधुरी प्रसाद एवं पुत्र वीर बहादुर घायल हो गए। इस दौरान गोली लगने से वीर बहादुर के दोस्त रवि कुमार गंभीर रुप से घायल हुए हैं और उसे बेहतर इलाज के लिए पटना मेडिकल कॉलेज अस्पताल भेजा गया है। जबकि अन्य तीन का इलाज भागलपुर के जवाहरलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा है।
नगर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घायल लोगों ने इस घटना में जदयू विधायक गोपाल मंडल के पुत्र आशीष मंडल की संलिप्तता का आरोप लगाते हुए कहा है कि उनके जमीन पर जबरन कब्जा करने के लिए विधायक पुत्र ने अपने सहयोगियों को लेकर मौके पर पहुंचा था और विरोध करने पर उनलोगो ने इस घटना को अंजाम दिया। उन्होंने बताया कि पीड़ित पक्ष के फर्द बयान के बाबत दोषी लोगों के विरुद्ध कार्रवाई शुरु कर दी गई है। मौके पर विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस बल को तैनात कर दिया गया है।

Leave a Reply