गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

यूक्रेन में भारतीय छात्रों की मदद के लिए जाएंगे केंद्र सरकार के 4 मंत्री

india-high-level-meeting-on-ukraine

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में यूक्रेन संकट के मसले पर एक उच्च स्तरीय बैठक की गई इस बैठक में यूक्रेन में फंसे भारतीय छात्रों को सही सलामत भारत वापस लाने के बारे में विस्तार से चर्चा की गई।  गौरतलब है कि रूस और यूक्रेन के बीच में जारी युद्ध से हालात काफी चिंताजनक है जिसके कारण भारतीय छात्रों के ऊपर भी खतरा मंडरा रहा है।  भारतीय छात्रों को भारत वापस लाने के लिए यूक्रेन से लगे पड़ौसी राज्यों के साथ संपर्क स्थापित करके उन्हें सुरक्षित वापस लाने की कोशिश लगातार की जा रही है।  केंद्र सरकार ने इस मिशन को ऑपरेशन गंगा का नाम दिया है जिसके साथ ही और तेजी से भारतीय छात्रों को वापस लाने की तैयारी चल रही है।  

भारत रूस और यूक्रेन के बीच पैदा हुए गतिरोध पर चिंतित है और लगातार सभी पक्षों से शांति समन्वय से इस मामले को सुलझाने की बात कह रहा है साथ ही दूसरी तरफ भारत स्थिथि का आकलन करके भारतीय छात्रों को सुरक्षित वतन  वापस लाने की कवायत में लगा है।  केंद्र सरकार की उच्चस्तरीय बैठक के बाद यह फैसला किया गया है कि भारतीय मंत्रिमंडल के चार बड़े मंत्रियों को यूक्रेन से लगे पड़ोसी देशों में भेजा जाएगा इसके लिए नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, कानून एवं न्याय मंत्री किरण रिजिजू केंद्रीय,आवास एवं शहरी विकास मंत्री हरदीप पुरी और पूर्व सेना प्रमुख सड़क परिवहन एवं राजमार्ग राज्यमंत्री जनरल वीके सिंह को चुना गया है यह सभी मंत्री यूक्रेन के पड़ोसी देशों में बने भारत के राजदूतों के साथ संपर्क में रहेंगे और भारतीय छात्रों को निकालने के हर संभव प्रयास करेंगे।

Leave a Reply