गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

यूपी पेपर लीक मामले में मास्टर माइंड समेत 46 गिरफ्तार

up board exam leak

उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद की इंटरमीडियेट परीक्षा में पिछली 30 मार्च को अंग्रेजी विषय का प्रश्नपत्र लीक होने के मामले में पुलिस ने वारदात के मास्टर माइंड समेत अब तक 46 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस प्रवक्ता ने रविवार को बताया कि घटना के मास्टर माइंड महाराजी देवी स्मारक इंटर कालेज के प्रबंधक निर्भय नरायन सिंह और कम्प्यूटर संबंधी काम की दुकान के संचालक राजीव प्रजापति समेत 46 लोगों को पुलिस ने अब तक गिरफ्तार किया है। इनमें जिला विद्यालय निरीक्षक बृजेश कुमार मिश्र भी शामिल है।

उन्होने बताया कि निर्भय ने अंग्रेजी का प्रश्नपत्र निकाल कर राजीव प्रजापति के माध्यम से सुभाष इंटर कालेज में अंग्रेजी के अध्यापक अविनाश गौतम से साल्व कराया। साल्वड कापी निर्भय को उपलब्ध करायी गयी जिसने 25 हजार से 30 हजार रूपये प्रति छात्र के हिसाब से तय कर इस सोल्यूशन को मुलायम चौहान,मनीष चौहान और बृजेश चौहान (राइटर्स) द्वारा उत्तर पुस्तिकाओं में लिखवाया गया। निर्भय ने और रकम ऐंठने के लिये यह प्रश्नपत्र और लोगों को भी दिया। उधर राजीव प्रजापति ने अपने मोबाइल फोन से प्रश्नपत्र की पीडीएफ बनाकर सोशल मीडिया के जरिये अन्य लोगों को बेचा।

Leave a Reply