श्रीनगर: केंद्रशासित प्रदेश जम्मू-कश्मीर में इस वर्ष अलग-अलग मुठभेड़ों में 62 आतंकवादी मारे गये।
पुलिस महानिरीक्षक विजय कुमार ने गुरुवार को बताया कि मारे गए आतंकवादियों में अधिकतर पाकिस्तान के लश्कर-ए-तैयबा आतंकवादी समूह के थे।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि मारे गए आतंकवादियों में 39 आतंकवादी लश्कर, 15 जैश-ए-मोहम्मद, छह हिजबुल-मुजाहिदीन तथा दो अल-बद्र आतंकवादी समूह के शामिल हैं। उन्होंने बताया कि इनमें से 47 स्थानीय तथा 15 विदेशी आतंकवादी थे।
एक अन्य वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अप्रैल में ही 13 अलग-अलग मुठभेड़ों में 22 आतंकवादी मारे गए। अधिकारी ने बताया कि इस साल सुरक्षा बलों के 12 जवान शहीद भी हो गये।
सुरक्षाबलों द्वारा अमरनाथ यात्रा से पहले कश्मीर घाटी में आतंकवाद विरोधी अभियान तेज कर दिया गया है।