गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

गणतंत्र दिवस परेड़ में इस बार 75 एयरक्राफ्ट देंगे “ग्रैंड फ्लाईपास”

Vishal Kumar

ByVishal Kumar

Jan 17, 2022
75 aircraft will give "Grand Flypass" in the Republic Day parade

आजादी के 75 वर्ष पूर्ण होने पर देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है ऐसे में इस मौके को और बड़ा करने के लिए इस बार गणतंत्र दिवस की परेड में एयर फोर्स की तरफ से सबसे बड़ा “फ्लाई पास” दिया जाएगा। इस “फ्लाई पास” में एयरफोर्स की तरफ से 75 लड़ाकू एयर क्राफ्ट राजपथ के ऊपर से उड़ान भरते दिखाई देंगे। लड़ाकू विमानों को “विनाश फोर्मेशन” में उडाये जाने की योजना है।

राजपथ पर उड़ान के लिए जिन 75 विमानों को शामिल किया गया है उनमे वायुसेना के द्वारा इस्तेमाल किये जाने वाले कई लड़ाकू विमान मौजूद है साथ ही हाल ही में भारतीय सेना में शामिल हुए रॉफेल लड़ाकू विमान भी परेड़ में शामिल होंगे। एयरफोर्स विंग कमांडर इंद्राणी नंदी ने सोमवार को इस बात की जानकारी मीडिया में दी।

एयरफोर्स के जनसंपर्क अधिकारी की तरफ से जानकारी दी गयी की इस “फ्लाई पास” को ख़ास बनाने की तैयारी की जा रही है। इस बार परेड में जिन 5  रॉफेल विमानों को शामिल किया गया है वह “विनाश फार्मेशन” में अपना प्रदर्शन करेंगे। इसके अलावा 17 जगुआर लड़ाकू विमान आजादी के अमृत महोत्सव को दर्शाने के लिए “75” संख्या  का प्रतीक असमान में बानाएंगे। इसके अलावा नेवी के MiG29K और P-81 सर्विलांस एयरक्राफ्ट भी परेड़ का हिस्सा होंगे यह दोनों विमान “वरुण फार्मेशन” में प्रदर्शन करेंगे।   

Leave a Reply