गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

ओमिक्रोन के 24 घंटे में 781 केस दर्ज

omicron variant cases increase rapidly in india

कोरोना का नए वैरिएंट अमिक्रोन की संक्रमण दर भारत में लगातार दोगुनी होती जा रही है. दुनियाभर के देशों में भी इस वैरिएंट के कारण संक्रमण की संख्या बढ़ी है. वायरस की रोकथाम के लिए कई देशों की उड़ाने बंद पड़ी है. ऐसे में एक बार फिर से यह वायरस लॉकडाउन की संभावना पैदा कर रहा है. केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने देश में अमिक्रोन वैरिएंट की बढ़ती संख्या की जानकारी मीडिया के सामने रखी. मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटे में इस वैरिएंट के 781 मामले दर्ज किये है. दिल्ली और महाराष्ट्र में इन संक्रमण की संख्या ज्यादा दर्ज की जा रही है. अगर दिल्ली की बात करे तो पिछले 24 घंटे में यहाँ सबसे ज्यादा 238 केस दर्ज किये गए वहीं दूसरी और महाराष्ट्र में 167 अमिक्रोन केस दर्ज किये गए है. गुजरात इस मामले में तीसरे स्थान पर है जहां 73 अमिक्रोन केस दर्ज किये गए है. पिछले 24 घंटे में जो  781 मामले दर्ज किये गए उनमे से 241 रिकवर कर चुके है.\

कोविड गाईडलाईन के दिशानिर्देश

भारत में वैक्सीनेशन का कार्य जोरो पर है और लगभग 143 कोरोड़ लोगों को टीके के पहले या दोनों डोज लग चुके है. लेकिन जिस तरह से साल के अंत में कोरोना के नए वैरिएंट की संक्रमण दर बढ़ रही है उसने सरकार की चिंता बढ़ा दी है. कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए धीरे-धीरे कई कोविड गाईडलाईन राज्य सरकारों की द्वारा लगाईं जा रही है जिसमे मॉल, सिनेमा, बार, रेस्टोरेंट्स और सार्वजनिक वाहनों में भीड़ काम करने के उपाय किये गए है, कई राज्यों में नाईट कर्फ्यू भी लगाया जा रहा है साथ ही स्कूल कॉलेज फिर से बंद होने लगे है.

Leave a Reply