गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

दिल्ली में 84% कोरोना मामले ओमिक्रोन के : सत्येन्द्र जैन

Vishal Kumar

ByVishal Kumar

Jan 3, 2022
Omicron Variant Increasing in Delhi

दिल्ली में कोरोना के नए केस में लगातार इजाफा हो रहा है। हाल ही में ओमिक्रोन वैरिएंट ने पुरे देश में चिंता बढ़ा दी है, संक्रमण की दर तेजी से बढ़ रही है। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन ने इस मामले पर मीडिया में जानकारी देते हुए यह बाताया है कि दिल्ली में पिछले दो दिनों में जो भी केस दर्ज किये जा रहे है उन केसों में लगभग 84% मामले ओमिक्रोन वैरिएंट से सम्बंधित है। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि कल दिल्ली में केसों की संख्या 3100 के लगभग थी लेकिन पिछले 24 घंटे में दिल्ली में लगभग 4000 केस दर्ज किये गए है। कल दिल्ली में संक्रमण का पॉजिटिव रेट 3 प्रतिशत से ऊपर था जो कि आज बढ़कर लगभग 6.5 प्रतिशत तक पहुँच गया है। सत्येन्द्र जैन ने हॉस्पिटल में मरीजों के दाखिल होने की जानकारी देते हुए बताया कि फिलहाल अभी 200 मरीज कोरोना के कारण अस्पताल में भर्ती है।  

मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा तैयारी है पूरी

गौरतलब है कि पिछले एक महीने से ही कोरोना के मामले दिल्ली में तेजी से बढ़ रहे है जिसके बाद दिल्ली में नाईटकर्फ्यू लागू कर दिया गया है साथ ही भीड़ को नियंत्रित करने के लिए सिनेमा, रेस्तरां और धार्मिक स्थलों को कोरोना के नियमों का पालन करने के निर्देश भी दे दिए गए है। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने भी ओमिक्रोन वैरिएंट को तेजी से फैलने वाला बताया है और लोगों को सुरक्षा उपाय अपनाने के निर्देश देते हुए कहा कि दिल्ली में किसी भी स्तिथि से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर ली गई है। पर्याप्त मात्रा में ऑक्सीजन बेड्स और दवाइयों की वयवस्था है। लेकिन इन सब के बावजूद भी दिल्ली में कोरोना के केस में लगातार इजाफा हो रहा है और यह काफी चिंताजनक स्तिथि है।

Leave a Reply