अमरोहा : उत्तर प्रदेश के अमरोहा में डिडौली थाना क्षेत्र अंतर्गत दिल्ली – लखनऊ नेशनल हाईवे-09 मानवता का शर्मसार कर देने वाली एक घटना के तहत रात भर गुजरने वाले वाहन सड़क पर पड़े शव को कुचलते रहे, शुक्रवार सुबह जानकारी मिलने पर पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शत -विक्षत शव को सड़क से समेटा। पुलिस प्रवक्ता ने शुक्रवार को बताया कि बीती रात किसी समय डिडौली कोतवाली क्षेत्र में दिल्ली-लखनऊ नेशनल हाईवे-09 पर एक शव पड़ा होने की सूचना मिलने पर शव को क़ब्ज़े में लेकर पुलिस द्वारा घटनास्थल का मौका मुआयना किया गया।
भारी वाहनों द्वारा रात-भर रौंदें जाने से शव के चिथड़े दूर-दूर तक बिखरे हुए थे जिससे शव की शिनाख्त नहीं हो सकी। शव के अवशेषों को किसी तरह इकठ्ठा किया जा सका। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मौके पर कपड़ों को देखने से अंदाजा लगाया जा रहा है कि हो सकता है उक्त शव महिला का हो। अभी सारे तथ्य सामने आने पर ही घटना के बारे में कुछ पता लगाया जाएगा। विधिक कार्रवाई जारी है।