गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

शिव बारात में करंट फैलने से करीब डेढ़ दर्जन बच्चे झुलसे

कोटा : राजस्थान में कोटा जिले के कुन्हाड़ी थाना क्षेत्र में महाशिवरात्रि पर्व पर शुक्रवार को निकाली जा रही शिव बारात में करंट फैल जाने से करीब डेढ़ दर्जन बच्चे झुलस गए। प्राप्त जानकारी के अनुसार महाशिवरात्रि के मौके पर क्षेत्र में सगतपुरा में शिव बारात निकाली जा रही थी और इसमें कई बच्चे धार्मिक झंडा लेकर चल रहे थे। इस दौरान पाइप वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन की चपेट में आ गया और शिव बारात में करंट फैल गया।
घायल बच्चों को एमबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां एक बच्चे की हालत गंभीर बताई जा रही हैं। हादसे के बाद मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि कोटा में हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से 18 नागरिकों के झुलसने का समाचार दु:खद है। उन्होंने कहा कि प्रभु नीलकंठ से प्रार्थना है कि घायल नागरिकों को अति शीघ्र स्वास्थ्य लाभ प्रदान करें। घायलों को हरसंभव चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के लिए प्रशासन को उचित निर्देश दिए गए हैं।
लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने घटना पर दुःख जताते हुए कहा कि घायल बच्चों की हरसंभव मदद की जायेगी। श्री बिरला ने चिकित्सकों को घायलों के उचित इलाज के निर्देश दिए।

Leave a Reply