रामानंद सागर की लोकप्रिय श्रृंखला “रामायण” में “रावण” की भूमिका निभाने वाले प्रसिद्ध अभिनेता अरविंद त्रिवेदी जी नहीं रहे। मंगलवार की रात को 82 वर्ष की उम्र में दिल का दौरा पड़ने से उनका निधन हो गया। त्रिवेदी जी ने कई गुजराती और हिंदी फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें सबसे ज्यादा प्रसिद्धि “रामायण” धारावाहीक में “रावण” के किरदार से मिली थी। रामायण में उन्होंने रावण के किरदार में जिस तरह अभिनय किया वह काफी अद्भुत था।
रावण’ के किरदार से मिली देश-विदेश में पहचान
आज भी लोग इनको लंकेश, लंकापति रावण, के उपनामों से स्मरण करते है, उनके द्वारा निभाया गया यह किरदार लोगों के दिलों दिमाग में जीवित है। अरविंद त्रिवेदी एक असाधारण अभिनेता थे जिन्होंने रावण के किरदार को बाखूबी निभाया। उनके प्रशंसक भी हमेशा यही कहते हुए दिखाई देते है कि रावण का किरदार उनसे बेहतर कोई नही निभा सकता। रामायण के अलावा इन्होने ‘विक्रम और बेताल’, ‘देश रे जोया दादा प्रदेश जोया’ जैसे धारावाहीक में भी अपने अभिनय की छाप छोड़ी है।
अरविंद त्रिवेदी जी साल 2002 में ‘सेंट्रल बोर्ड ऑफ़ फिल्म सर्टिफिकेशन’ के अध्यक्ष भी रह चुके है। साथ ही वह गुजरात के साबरकांठा इलाके से भाजपा की तरफ से 1991-96 तक संसद के सदस्य भी रह चुके है। अरविंद त्रिवेदी जी का जन्म मध्य प्रदेश के इंदौर में सन 1938 में हुआ। इंटरमिडीयेट की पढ़ाई पूरी होने के बाद उन्होंने अपना करियर गुजराती रंगमंचों और अभिनय की तरफ मोड़ दिया जिसमे उन्हें सफलता भी प्राप्त हुई।
अरविंद त्रिवेदी के निधन के बाद भारतीय फिल्म उधोग को एक और बड़ी क्षति हुई है। “रामायण” धारावाहीक में प्रभु “श्री राम” जी की भूमिका निभाने वाले कलाकार अरुण गोविल ने भी त्रिवेदी जी के निधन पर शोक व्यक्त किया और उनके कार्यों को याद करके उन्हें श्रधांजलि दी। ‘सीता’ माता का किरदार निभाने वाली कलाकार दीपिका चिखलिया ने भी ट्वीट करके श्रद्धांजलि दी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी अरविन्द त्रिवेदी जी के निधन पर शोक जताया और उनके पूरे परिवार और सम्बंधित लोगों के प्रति संवेदना व्यक्त की।