गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

तीन अहम सदस्यों के बगैर अफगानिस्तान करेगा श्रीलंका का मुकाबला

काेलंबो : श्रीलंका के खिलाफ 17 फरवरी से शुरु हो रही टी20 श्रृखंला में अफ़ग़ानिस्तान के तीन अहम खिलाड़ी चोट के कारण भाग नहीं ले सकेंगे। अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड द्वारा जारी बयान के अनुसार टीम के नियमित कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद ख़ान के अलावा मुजीब उर रहमान, मोहम्मद सलीम को चोट के कारण टीम में जगह नहीं दी गयी है वहीं विकेटकीपर इकराम अलीख़िल और रहमत शाह के स्थान पर मोहम्मद इशाक़ और वफ़ादार मोमंद को 16 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है। राशिद पीठ की चोट से उबर रहे हैं जबकि मुजीब को श्रीलंका के ख़िलाफ़ वनडे श्रृंखला की शुरुआत से पहले दाहिने हाथ में मोच आ गई थी। तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद सलीम भी हैमस्ट्रिंग इंजरी से रिकवर नहीं हो पाए हैं।
राशिद की अनुपस्थिति में इब्राहिम ज़दरान टीम की कप्तानी करेंगे। मुजीब ने भारत के ख़िलाफ़ दो टी20 मैच खेले थे वहीं सलीम ने भारत के ख़िलाफ़ तीन टी20 मैच खेलने के अलावा श्रीलंका के ख़िलाफ़ टेस्ट मैच भी खेला था। राशिद ने विश्व कप के बाद से ही कोई प्रतिस्पर्धी क्रिकेट नहीं खेली है। वह बीबीएल और एसए20 का भी हिस्सा नहीं बन पाए थे। रिहैब में होने के चलते राशिद पीएसएल के आगामी सीज़न से भी बाहर हो गए थे।
श्रीलंका में अफ़ग़ानिस्तान का अब तक का प्रदर्शन संतोषजनक नहीं रहा है। इकलौता टेस्ट मैच दस विकेट से हारने के साथ साथ वह तीन मैचों की वनडे श्रृंखला में 0-2 से पीछे हैं। तीन मैचों की टी20 श्रृंखला का आग़ाज़ 17 फ़रवरी को होगी। जबकि दूसरा और तीसरा मैच क्रमशः 19 और 21 फ़रवरी को खेला जाएगा।
अफ़ग़ानिस्तान : इब्राहिम ज़दरान (कप्तान) रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), मोहम्मद इशाक़ (विकेटकीपर), हज़रतुल्लाह ज़ाज़ाई, गुलबदिन नईब, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह ज़दरान, अज़मतुल्लाह ओमारज़ाई, करीम जनत, शराफ़ुद्दीन अशरफ़, फ़ज़लहक़ फ़ारूक़ी, फ़रीद अहमद, नवीन उल हक़, नूर अहमद, वफ़ादार मोमंद, क़ैस अहमद।

Leave a Reply