गांधीनगर : गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने सोमवार को कहा कि शिक्षा, उन्नत विचार और प्रगति की ललक, किसी भी समाज की सबसे पड़ी पूंजी है। श्री पटेल ने कहा कि आहिर समाज ने शिक्षा को प्राथमिकता देकर राज्य सरकार की कल्याणकारी नीति, योजनाओं और सुशासन का लाभ उठाते हुए उल्लेखनीय प्रगति हासिल की है।
गुजरात सरकार ने विकास की मुख्यधारा में हर किसी को जोड़कर प्रधानमंत्री के ‘सबका साथ, सबका विकास’ मंत्र को साकार किया है। आज गांधीनगर में आयोजित आहिर समाज के स्नेह मिलन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उन्होंने यह बात कही। इस अवसर पर आहिर समाज के अग्रणियों ने मुख्यमंत्री का भावपूर्ण अभिवादन किया।
मुख्यमंत्री ने आगे कहा कि प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन में इस सरकार ने ‘अंत्योदय से सर्वोदय’ के विचार को साकार करने की नीति अपनाई है। सरकार का हमेशा यह प्रयास रहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ कतार में खड़े अंतिम व्यक्ति तक पहुंचे और उसका भी सर्वग्राही वास हो। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में गुजरात के विकास को सुदृढ़ और गतिशील बनाया है।
कोरोना के कारण अनेक देश बर्बादी की कगार पर पहुंच गए थे, ऐसे समय में प्रधानमंत्री ने जिस तरीके से कोविड प्रबंधन किया, उसने पूरी दुनिया का ध्यान आकर्षित किया है। कोरोना की रोकथाम के उपाय, वैक्सीन निर्माण और दुनिया के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान जैसे कदम उठाकर श्री मोदी ने समय रहते देश को महामारी से उबार लिया है।
उन्होंने कहा कि इतने बड़े देश में सुधार लाना संभव नहीं है, इस मान्यता को तोड़कर श्री मोदी ने स्वच्छता अभियान, ओपन डिफेकेशन फ्री (खुले में शौच मुक्त) तथा उज्ज्वला और उजाला योजना जैसे जनहितकारी कार्यक्रमों को सफल बनाकर दिखाया है।
श्री मोदी जी के नेतृत्व में देश और गुजरात की अर्थव्यवस्था फल-फूल रही है, हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार भारत ने ब्रिटेन को पीछे छोड़कर विश्व की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था का स्थान प्राप्त कर लिया है। भारत की जीडीपी ग्रोथ रेट लगभग 13 फीसदी रही है।