गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

केंद्रीय सशस्त्र बलों की यात्रा के लिए बंद नही है एयर कूरियर सेवाएं: गृह मंत्रालय

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को कहा कि केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों के लिए एयर कुरियर सेवाएं (विमान से यात्रा की सुविधा) निलंबित नहीं की गयी और इस सेवा को एयर इंडिया के माध्यम से जारी रखने की अनुमति दे दी गयी है।

गृह मंत्रालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘केंद्रीय पुलिस बलों के कर्मियों के लिए एयर कुरियर सेवाएं निलंबित नहीं की गयी है। यह सेवाएं जुलाई 2010 से चल रही थी। एयर इंडिया के निजीकरण से सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) के लिए टेंडर तय करने में थोड़ा विलंब जरूर हो गया था।’

बयान में कहा गया है, ‘गृह मंत्रालय ने इन सेवाओं को एयर इंडिया के माध्यम से जारी रखने की संस्तुति पहले ही दे दी है। टेंडर तय हो गया है और ऑर्डर जारी किए जा रहे हैं।’

बयान में कहा गया है कि विमान यात्रा की बकाया राशि का भुगतान भी नियमानुसार किया जाएगा।

हाल में ही मीडिया के एक हलके में खबरें थी कि अर्धसैनिक बलों के जवानों की हवाई यात्रा की सुविधा वापस ले ली गयी है और अब जवानों को पूर्वोत्तर क्षेत्र और जम्मू-कश्मीर जैसे कठिन इलाकों की यात्रा सड़क मार्ग से करनी होगी।

बीएसएफ के लिए एयर कूरियर सेवाओं को अचानक बंद का कोई कारण नहीं बताया गया था।

Leave a Reply