गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

एअरटेल एवं वोडाफ़ोन आईडिया ने शुल्क बढ़ाने की घोषणा की

  • नई दिल्ली . दूरसंचार परिचालक भारती एअरटेल ने सोमवार को विभिन्न प्रीपेड पेशकश के लिए शुल्क में 20-25 फीसद बढ़ोतरी की घोषणा कर दी थी तो लगे हाथ वोडाफ़ोन आईडिया ने भी मंगलवार को आपने टैरिफ में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया है , एअरटेल ने शुल्क वायस प्लान, असीमित वायस बंडल और डेटा टाप अप शामिल हैं। शुरुआती स्तर के वायस प्लान में लगभग 25 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है, जबकि अनलिमिटेड वायस बंडल के ज्यादातर मामलों । बढ़ोतरी लगभग 20 फीसदी है, कंपनी ने डेटा टापअप प्लान के शुल्क में 20-21 फीसद की बढ़ोतरी भी की। नए शुल्क के साथ 179 रुपए का होगा, जिसमें 26 नवंबर 2021 से लागू होंगे। वही दूरसंचार वोडाफोन आइडिया (Vodafone Idea trariff plan) ने भी टैरिफ की कीमतों में इजाफा कर दिया है। टैरिफ में 20 से 25 फीसदी का इजाफा किया है. बता दें टैरिफ की नई दरें 25 नवंबर 2021 से लागू हो जाएंगी। कंपनी ने बेसिक 79 रुपये वाले प्लान का रेट्स बढ़ाकर 99 रुपये कर दिया है, जिसकी वैलिडिटी 28 दिन की है। 

Leave a Reply