नई दिल्ली : देश की अग्रणी दूरसंचार सेवा प्रदाताओं में से एक भारती एयरटेल ‘एयरटेल’ ने अपने सेवा उपभोक्ताओं को ई-सिम का इस्तेमाल करने के लिये प्रोत्साहित किया है। कंपनी की यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार भारती एयरटेल ने ई-सिम अपग्रेड प्रक्रिया को एयरटेल थैंक्स ऐप के माध्यम से सुचारु बनाया है ताकि सामान्य सिम से ई-सिम अपनाने में आसानी हो।
गौरतलब है कि ई-सिम एक सामान्य सिम कार्ड का एक ऑनलाइन विस्तार है। इससे मोबाइल फोन पर भौतिक रूप से सिम कार्ड एक्सेस की आवश्यकता नहीं रह जाती है। आज के समय में स्मार्ट वियरेबल्स, स्मार्टफोन आदि के ई-सिम एनेबल्ड नये मॉडलों की बढ़ती पहुंच को देखते हुए सामान्य सिम से ई-सिम की ओर बदलवा कई उपकरणों डिवाइसेज के बीच निर्बाध कनेक्टिविटी प्रदान कर सकता है।
भारती एयरटेल के प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी गोपाल विट्टल ने ग्राहकों के नाम एक पत्र में इस सुविधा को अपनाने की अपील करते हुए कहा कि ई-सिम उपभोक्ताओं के लिये बहुत उपयोगी सिद्ध हुये हैं। जैसे सुबह की सैर के लिये जाते समय अब एयरटेल ई-सिम उपभोक्ता केवल अपनी स्मार्टवॉच पहन सकते हैं और मोबाइल फोन को अपने साथ ले जाने के बिना उससे कनेक्ट हो सकते हैं। इस प्रकार ई-सिम मोबाइल फोन की छीना-झपटी या चोरी से बचाव में भी मददगार साबित होते हैं, क्योंकि इससे अपराधियों के लिये चोरी हुये डिवाइस से सामान्य सिम की तुलना में ई-सिम को डिस्कनेक्ट करना अधिक कठिन हो जाता है।