नई दिल्ली : दूरसंचार सेवाये देने वाली कंपनी भारती एयरटेल ने मोबिलिटी, एयरटेल बिजनेस, होम्स, एयरटेल डिजिटल और नेक्स्ट्रा बाय एयरटेल सहित विभिन्न क्षेत्रों में विकास को बढ़ावा देने के लिए देश भर में 100 से अधिक कॉलेजों से 700 से अधिक नए स्नातकों को नियुक्त करने की योजना बनाई है। कंपनी अपने कैंपस प्लेसमेंट प्रोग्राम को सक्रिय रूप से विस्तारित कर रही है ताकि नए कॉलेजों में अपनी उपस्थिति स्थापित कर सके और सेल्स, इंजीनियरिंग और बिजनेस सॉल्यूशंस जैसे विशिष्ट रोजगार पर ध्यान केंद्रित कर सके।
कंपनी ने आज यहां कहा कि दिल्ली-एनसीआर, एयरटेल के लिए एक महत्वपूर्ण प्रतिभा केंद्र बना हुआ है। कंपनी आईआईआईटी दिल्ली, डीटीयू, एनएसआईटी, इंदिरा गांधी टेक्निकल यूनिवर्सिटी फॉर वुमन, इंटरनेशनल मैनेजमेंट इंस्टीट्यूट, एमडीआई, एफएमएस, एमिटी यूनिवर्सिटी, द नॉर्थकैप यूनिवर्सिटी, गुरु तेग बहादुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, फोर स्कूल ऑफ मैनेजमेंट, लाल बहादुर शास्त्री इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और द्रोणाचार्य कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग के साथ रणनीतिक पार्टनरशिप की घोषणा की है।
कंपनी युवा प्रतिभाओं को विभिन्न विकास मंच और अवसर प्रदान कर उनके करियर को आगे बढ़ाने में मदद करने के प्रति अपनी निरंतर प्रतिबद्धता को प्रदर्शित कर रही है। इन कैंपस कार्यक्रमों से प्राप्त नए भर्ती को प्रोडक्ट मैनेजर्स, एरिया मैनेजर्स, टेरिटरी सेल्स मैनेजर्स, की अकाउंट मैनेजर्स, सॉफ्टवेयर डेवलपर्स, नेटवर्क इंजीनियरों, सॉल्यूशंस आर्किटेक्ट्स और एनओसी इंजीनियरों जैसी विभिन्न भूमिकाओं के साथ ऑर्गेनाइजेशन में शामिल किया जाएगा।