गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अखिलेश का कांग्रेस पर तंज

जतारा (टीकमगढ़) : अखिलेश यादव ने आज बिना किसी का नाम लिए कांग्रेस नेताओं पर तंज कसते हुए कहा कि कांग्रेस बहुत चालू पार्टी है और उसने समाजवादी पार्टी को धोखा दे दिया। यादव मध्यप्रदेश के टीकमगढ़ जिले के जतारा विधानसभा क्षेत्र में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में चुनावी सभा को संबोधित कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा, ‘बहुत चालू पार्टी है कांग्रेस। सावधान रहोगे या नहीं रहोगे। बंसल जी बेमतलब में दुखी थे कि कांग्रेस ने धोखा दे दिया। अरे जब हमें धोखा दे दिया तो तुम क्या हो। ‘
समाजवादी पार्टी ने जतारा विधानसभा क्षेत्र से आर आर बंसल को चुनावी मैदान में उतारा है। यादव उन्हीं के संदर्भ में बात कर रहे थे। इसी दौरान उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा कि जिनकी उम्र 80 साल हो, वो कैसे पहचानेंगे। उन्होंने कहा कि हमें किसी से कोई नाराजगी नहीं है, पर हम ये मानते हैं कि जिनकी उम्र 80 साल हो, वो कभी-कभी पहचानेंगे नहीं। ये गलती हमारी है कि जिनकी उम्र 80 साल है, उन पर ये भरोसा कर लिया कि वो हमें पहचान रहे होंगे।
समझा जा रहा है कि श्री यादव का ये बयान श्री कमलनाथ के संदर्भ में आया है। यादव के इस बयान पर तंज कसते हुए भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई के प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने एक्स पर पोस्ट किया, ‘अखिलेश यादव ने खोली कांग्रेस की पोल , नाथ साहब की उम्र पर कसा तंज…इंडी गठबंधन की यह है हालत… कभी चिरकुट , कभी धोखेबाज़ , कभी चालू पार्टी…।’
मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर समाजवादी पार्टी और कांग्रेस के बीच तनातनी की खबरें पिछले कुछ समय से लगातार सामने आ रहीं थीं। कई खबरों के अनुसार ‘इंडिया’ गठबंधन में शामिल इन दोनों दलों के बीच राज्य में सीटों के बंटवारे को लेकर आपस में घमासान हुआ और राज्य में दोनों का गठबंधन नहीं हो सका। श्री यादव कई बार इस मामले को लेकर सार्वजनिक मंचों से श्री कमलनाथ और श्री दिग्विजय सिंह को लेकर बयान भी दे चुके हैं।

Leave a Reply