अलवर : राष्ट्रीय करणी सेना के अध्यक्ष सुखदेव सिंह गोगामेडी की हत्या के विरोध में आज अलवर शहर बंद सफल रहा। राजपूत छात्रावास में राजपूत समाज और करणी सेना की कार्यकर्ता सहित सर्व समाज के प्रतिनिधि उपस्थित हुए और वहां से टोली बनाकर शहर के बाजारों में निकले जहां दुकान खुली थी वहां दुकान बंद कराई गई। वैसे बंद शांतिपूर्ण तरीके से रहा और टोली बनाते निकले युवक सरकार के खिलाफ और हत्यारों को फांसी की सजा और एनकाउंटर करने के नारे लगाते रहे।
अलवर शहर में बंद कराने निकली टोलिया होप सर्कस पहुंची जहां एक सभा को संबोधित किया जहां वक्ताओं ने कहा कि गोगामेड़ी की हत्या करने वालों को फांसी की सजा दी जाए और उनका एनकाउंटर किया जाए जिससे आम जन में सुरक्षा के भाव पैदा हो सके और अपराधियों में भय हो सके ।
अलवर करणी सेना के संरक्षक सूरजभान सिंह ने कहा कि हत्यारे को फांसी की सजा दिखानी चाहिए और एनकाउंटर किया जाना चाहिए जिससे और भी बदमाश ऐसी हरकत करने से बाज आए और उन्हें दहशत का माहौल हो। करणी सेना के आह्वान पर बंद में अलवर के संपूर्ण बाजार बंद रहे। सब्जी मंडी बंद रही। बाजारों में एक भी दुकान नहीं खुली।
अनाज मंडी पूरी तरीके से बंद रही है। सभी समाजों ने इस बंद को समर्थन दिया है। इसके अलावा सभी प्रतिष्ठानों ने व्यापारिक संस्थाओं ने इस बंद को समर्थन दिया है जिससे अलवर बंद होने में सफलता मिली। इधर, खटीक समाज ने आज बंद और आंदोलन को समर्थन देते हुए कार्यकर्ता इसमें शामिल हुए। होप सर्कस पर एडीएम को जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया।