उत्तर प्रदेश में पहले चरण के चुनावों के लिए भाजपा के दो बड़े नेता गृह मंत्री अमित शाह और राजनाथ सिंह आज मैदान में उतरेंगे। उत्तर प्रदेश में पहले चरण में मेरठ,बागपत, मुजफ्फरनगर,गाजियाबाद, शामली, अलीगढ़, आगरा, बुलंदशहर जैसे मुख्य क्षेत्रों में चुनाव होगा। अपने चुनाव प्रचार के दौरान अमित शाह वृन्दावन में भगवान के दर्शन करने पहुंचेंगे इसके बाद लगभग 12.30 बजे उनका कार्यक्रम मथुरा के गोवर्धन के पास श्रीजी बाबा विद्या मंदिर के पास के मतदाताओं से वार्तालाप करने का है। विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में चुनाव प्रचार के दौरान वह भाजपा के कार्यकर्ताओं और अधिकारीयों से भी मुलाक़ात करेंगे। भाजपा के पदाधिकारियों के साथ उनकी चर्चा 1.30 बजे के करीब होगी जिसमे वह चुनावी रणनीति पर भी चर्चा करेंगे। गोवर्धन विधानसभा के ग्रामीण क्षेत्र में उनका घर-घर चुनाव अभियान लगभग 3 बजे तक चलनी की उम्मीद है जिसके बाद वह तुगलपुर गाँव में जाकर अपना चुनाव प्रचार करेंगे। शाम होते होते लगभग 5 बजे के करीब दादरी के भाजपा कार्यकर्ताओं और मतदाताओं से बातचीत करेंगे।
अमित शाह के अलावा राजनाथ सिंह भी उत्तरप्रदेश के दुसरे विधानसभा क्षेत्रों में अपने चुनाव प्रचार अभियान के तहत राजनाथ सिंह भी गाजियाबाद के मोदीनगर में मौजूद प्रसिद्द सीकरी महामाया मंदिर में भगवान् के दर्शन करेंगे। इसके बाद वह करीब 1।30 बजे एबीस गार्डन इलाके के वोटर्स से मुलाकात करेंगे।
उत्तरप्रदेश में चुनाव नजदीक है चुनाव आयोग की नियमों के अनुसार सभी पार्टिया घर-घर जाकर चुनाव अभियान में लगे हुए है। भाजपा भी उत्तर प्रदेश में अपनी पकड़ मजबूत करना चाहती है इसलिए पहले चरण की इलाकों में चुनाव प्रचार अभियान के दौरान पार्टी के नेता विभिन्न क्षेत्रीय समुदाय को अपने साथ जोड़ने का प्रयास कर सकते है। भाजपा की नजर इन इलाकों में जाट वोट बैंक का भी समर्थन हासिल करने की होगी।