अमिताभ बच्चन ने पान मसाला बनाने वाली कंपनी कमला पसंद से अपने विज्ञापन का करार (कॉन्ट्रैक्ट) खत्म कर दिया है यानी कि अब वह पान मसाला कंपनी के साथ किसी भी तरह का विज्ञापन नहीं करेंगे। हाल ही में अमिताभ बच्चन को पान मसाला का विज्ञापन करने के मामले में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर विवादों का सामना करना पड़ा था और कई यूजर्स ने उनको ट्रोल करते हुए लिखा था कि इस तरह के विज्ञापन करना फिल्म उद्योग से जुड़े कलाकारों को शोभा नही देता। ट्रोल के बाद अमिताभ ने यूजर्स का जवाब देते हुए यह कहा था कि यह विज्ञापन एक काम है और मुझे इस काम के लिए धनराशी मिलती है और व्यवसायिक हित के लिए मुझे ऐसा करना पड़ता है। लेकिन अब अमिताभ बच्चन ने अचानक ही कंपनी के विज्ञापन से अपना करार खत्म कर दिया जो कि हाले ही में ऑनएयर भी हो चूका था।
‘सेरोगेट विज्ञापन’ ना होने की वजह से तोड़ा करार
सूत्रों के अनुसार अमिताभ बच्चन ने यह कदम राष्ट्रिय एंटी टोबैको नाम की एक संस्था के अनुरोध के बाद उठाया है जो कि पूरे देश में नशा मुक्ति के खिलाफ अभियान में कार्यरत है। इस संस्था ने अमिताभ बच्चन से मांग की थी कि वह है पान मसाला जैसे विज्ञापनों से अपना आपको वापस खींच ले क्योंकि इस तरह के विज्ञापन युवाओं का आकर्षण खींचते है और उन्हें भ्रमित करते है।
अमिताभ बच्चन ने अपने करार को खत्म करने के बाद यह जानकारी दी की जब उन्हें यह विज्ञापन दिया गया था उन्हें नहीं पता था कि इसका इस्तेमाल इस तरह किया जाएगा अमिताभ बच्चन ने पान मसाला कंपनी के साथ ‘सेरोगेट विज्ञापन’ करने की इच्छा जताई थी जिसके अंदर विज्ञापन में प्रतिबंधित चीजों को ना दिखा कर दूसरी चीजों के माध्यम से विज्ञापन प्रदर्शित किया जाता है लेकिन कंपनी ने ऐसा नहीं किया जिसकी वजह से अमिताभ बच्चन ने इस विज्ञापन से अपना हाथ खींच लिया है इसके साथ ही अमिताभ बच्चन ने विज्ञापन से मिली सारी रकम पान मसाला कंपनी को वापस लौटा दी है।