गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

अनुराग ठाकुर दो दिसंबर को आयेंगे अजमेर

अजमेर : अनुराग ठाकुर दो दिसम्बर को राजस्थान के अजमेर आयेंगे। ठाकुर प्रसिद्ध मेयो कालेज के 139वें सालाना कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। प्राप्त जानकारी के अनुसार मेयो कालेज का वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह तथा 117वां ओल्ड बायज डे का आयोजन एक से तीन दिसंबर तक अजमेर में अलवरगेट-मेयो लिंक रोड परिसर के बीकानेर पवेलियन में आयोजित किया जा रहा है। ठाकुर इस तीन दिवसीय आयोजन के दूसरे दिन दो दिसंबर को मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत करेंगे। पहले दिन के मुख्य अतिथि कालेज के पूर्व छात्र डा. सुशील वाधवानी होंगे। दूसरे दिन कालेज परिसर में ही सवाई मान सिंह पोलोग्राउंड पर व्यायाम प्रदर्शन एवं खेलकूद पुरस्कार वितरण समारोह होगा।

Leave a Reply