गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

श्रीकृष्ण जन्मस्थल की सुरक्षा के लिए अदालत में अर्जी

krishna janmabhumi

मथुरा: उत्तर प्रदेश के मथुरा की अदालत में श्रीकृष्ण जन्मस्थली के विवाद से जुड़े गर्भ गृह को सील कर वहां मौजूद साक्ष्यों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिये पुख्ता इंतजाम किए जाने की अर्जी पेश की गयी है। सिविल जज सीनियर डिवीजन की अदालत में महेन्द्र प्रताप सिंह की ओर से मंगलवार को पेश की गयी अर्जी में अदालत से वाराणसी स्थित ज्ञानवापी मस्जिद के मुकदमे में स्थानीय अदालत द्वारा जारी आदेश की तर्ज पर मथुरा में भी श्रीकृष्ण जन्मस्थली से जुड़े मुकदमे का फैसला आने तक गर्भ गृह स्थल की सुरक्षा सुनिश्चित करने का आदेश पारित करने की मांग की गयी है।
अर्जी में कहा गया है कि श्रीकृष्ण जन्मस्थली मामले की स्थिति भी ज्ञानवापी मस्जिद प्रकरण की तरह ही है। इसमें कहा गया है कि जन्मभूमि पर जो असली गर्भ गृह है वहां पर हिंदू धार्मिक अवशेष के रूप में कमल, शेषनाग, ऊं और स्वास्तिक आदि धार्मिक चिन्ह मौजूद हैं। इनमें से कुछ को मिटा दिया गया है और अन्य को प्रतिवादीगण मिटाने के प्रयास में हैं।
सिंह ने कहा कि अगर इन चिन्हों को मिटा दिया गया तो उक्त संपत्ति का चरित्र बदल जायेगा और इससे मुकदमे का उद्देश्य ही समाप्त हो जायेगा। इसके मद्देनजर अदालत से अनुरोध किया गया कि गर्भगृह के स्थान को सील कर उस जगह पर सभी का आना जाना प्रतिबंधित कर उस परिसर की उचित सुरक्षा के लिये प्रबंध किया जाये या कोई सक्षम अधिकारी अवशेषों की सुरक्षा हेतु नियुक्त किया जाये।
अर्जी में इन परिस्थितियों का हवाला देकर मथुरा के जिलाधिकारी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक और सीआरपीएफ कमांडेंट को मुकदमे का फैसला किये जाने तक प्रश्नगत संपत्ति के रूप में शाही ईदगाह यानि मूल गर्भ गृह को सील कर इस परिसर के लिये सुरक्षा अधिकारी तैनात करने का निर्देश देने की मांग की है।

Leave a Reply