शिवमोग्गा : कर्नाटक के शिमोगा पुलिस ने बताया कि तुंग नदी के किनारे हुए ट्रायल धमाके को अंजाम देने वाले लोगों को आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट(आईएस) के साथ संबंधों के चलते गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस निरीक्षक बीएम लक्ष्मी प्रसाद ने शुक्रवार को संवाददाता सम्मेलन में बताया “ गिरफ्तार किये गये लोगों ने एक कम तीव्रता के बम धमाके का प्रयोगात्मक परीक्षण किया था। ये लोग किसी बड़ी योजना को अंजाम देने से पहले ऐसे ही कई छोटे प्रयोगात्मक विस्फोट करना चाहते थे। यह लोग काफिरों के खिलाफ जिहाद को अंजाम देना चाहते थे। हमनें इन षडयंत्रकारियों को किसी बड़ी योजना को अंजाम देने से पहले ही गिरफ्तार कर लिया है।”
उन्होंने बताया कि फॅारेंसिक टीम की मदद से विस्फोट की जगह और वहां से बम के अवशेष ढूढ़ लिये गये हैं और उसका रासायनिक विश्लेषण कराया जा रहा है। पुलिस ने इस मामले में 19 सितंबर को शिवमोग्गा से सईद यासिन और मेंगलुरु से माज़ मुनीर अहमद को आईएसआईएस के साथ संबंधों के आरोप में गिरफ्तार किया है। एक अन्य आरोपी शरीक फरार होने में कामयाब रहा लेकिन उसकी कार को कब्जे में ले लिया गया है।
श्री प्रसाद ने बताया कि आरोपियों उस वीडियो को देखकर बम बनाना सीखा जिसे आईएस द्वारा टेलीग्राम पर चलाये जा रहे अल हयात चैनल पर दिखाया गया था। ये सभी इस एकतरफा संचार चैनल के सदस्य है और अभी तक आरोपियों को आईएसआईएस के साथ कोई सीधा संपर्क पता नहीं चल पाया है।