गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

सहायक सब इंस्पेक्टर रिश्वत लेते गिरफ्तार

चंडीगढ़ : पंजाब में अजनाला के पुलिस उपाधीक्षक के रीडर के तौर पर तैनात सहायक उपनिरीक्षक (ए.एस.आई.) राज कुमार को सतर्कता विभाग ने 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। राज्य सतर्कता ब्यूरो के प्रवक्ता ने बुधवार को बताया कि उक्त एएसआई को अमृतसर जिले के अजनाला कस्बे के निवासी मोहन सिंह की शिकायत पर गिरफ़्तार किया है। उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने सतर्कता ब्यूरो को बताया कि एएसआई कुमार ने उसको अपने कार्यालय में बुला कर कहा कि उसके खि़लाफ़ चोरी हुई सोने की वाली खरीदने की शिकायत मिली है। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि उक्त एएसआई ने पुलिस मुकदमे से बचने के लिए 50 हजार रुपए रिश्वत के तौर पर देने के लिए कहा परन्तु सौदा 35 हजार रुपए में तय हो गया।

धमकियों से डरते शिकायतकर्ता इस मामले को सुलझाने के लिए रिश्वत देने के लिए सहमत हो गया परन्तु विजीलैंस ब्यूरो के पास भी शिकायत कर दी। प्रवक्ता ने बताया कि यह शिकायत मिलने पर सतर्कता ब्यूरो रेंज अमृतसर ने प्राथमिक जांच के उपरांत जाल बिछा कर ए.एस.आई. को उसके दफ़्तर में ही दो सरकारी गवाहों की मौजूदगी में शिकायतकर्ता से 17 हजार रुपए रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। इस सम्बन्ध में विजीलैंस ब्यूरो के थाना अमृतसर रेंज में भ्रष्टाचार रोकथाम कानून की धारा सात के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।

Leave a Reply