चंडीगढ़ : पंजाब सतर्कता विभाग ने मंगलवार को फाजिल्का जिले के थाना जलालाबाद सिटी में तैनात सहायक सब-इंस्पेक्टर (ए.एस.आई) सरूप सिंह को चार हजार रुपये रिश्वत लेते हुये रंगे हाथों गिरफ्तार किया। विजीलेंस ब्यूरो के प्रवक्ता ने बताया कि उक्त आरोपी को सुरजीत सिंह निवासी जम्मू बस्ती, जलालाबाद द्वारा दर्ज करवायी गयी शिकायत के आधार पर गिरफ़्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजीलेंस ब्यूरो से सम्पर्क कर आरोप लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने उसके खि़लाफ़ दर्ज पुलिस मामले में अदालत में चार्जशीट दाखि़ल करने के बदले उससे 20 हजार रुपए रिश्वत माँगी है और सौदा 17 हजार रुपये में तय हुआ है। शिकायतकर्ता ने बताया कि उक्त पुलिस कर्मचारी उससे पहले भी तीन किश्तों में 10 हजार, दो हजार और एक हजार रुपये ले चुका है और रिश्वत के बाकी चार हजार रुपए माँग रहा है।
प्रवक्ता ने बताया कि विजीलेंस ब्यूरो फिऱोज़पुर रेंज ने शिकायत की प्राथमिक जांच के बाद जाल बिछाया और उक्त पुलिस कर्मचारी को दो सरकारी गवाहों की हाजिऱी में शिकायतकर्ता से चार हजार रुपये रिश्वत की लेते हुये रंगे हाथों काबू कर लिया। विजीलेंस टीम ने मौके पर ही मुलजिम के पास से रिश्वत की रकम बरामद कर ली। इस सम्बन्ध में मुलजिम के खि़लाफ़ विजीलेंस ब्यूरो के थाना फिऱोज़पुर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के अंतर्गत मुकदमा दर्ज करके आगे की कार्यवाही आरंभ कर दी गयी है।