नयी दिल्ली : एकीकृत स्वास्थ्य सेवाएँ उपलब्ध कराने वाली कंपनी एस्टर डीएम हेल्थकेयर ने एस्टर फार्मेसी डिवीजन के साथ बंगलादेश के बाजार में प्रवेश में प्रवेश करने की घोषणा की है। एस्टर फार्मेसी यूएई की सबसे बड़ी फार्मेसी चेन है और अब बंगलादेश में जीडी असिस्ट लिमिटेड द्वारा इसका संचालन किया जाएगा। इस फ्रेंचाइजी समझौते के तहत, एस्टर डीएम हेल्थकेयर और जीडी असिस्ट लिमिटेड का लक्ष्य बंगलादेश में असली एवं भरोसेमंद फार्मास्युटिकल उत्पाद उपलब्ध कराना है, जिसमें न्यूट्रीशन, बेबी केयर, स्किन केयर, होम हेल्थकेयर जैसे विभिन्न क्षेत्रों के प्रोडक्ट भी शामिल हैं।
एस्टर डीएम हेल्थकेयर और जीडी असिस्ट लिमिटेड का उद्देश्य इस फ्रेंचाइजी समझौते के माध्यम से न्यूट्रिशन, फार्मास्यूटिकल्स, बेबी केयर, स्किन केयर, होम हेल्थकेयर आदि क्षेत्रों में एस्टर फार्मेसी के उत्पादों को उपलब्ध कराना है।
फिलहाल एस्टर डीएम हेल्थकेयर भारत, जीसीसी देशों तथा जॉर्डन में 446 फार्मेसियों का संचालन करता है, जिसमें ब्रांड लाइसेंस समझौते के तहत अल्फाओन रिटेल फार्मेसीज प्राइवेट लिमिटेड द्वारा भारत में संचालित 201 फार्मेसी शामिल हैं। जीडी असिस्ट के साथ इस दीर्घकालिक समझौते के माध्यम से, एस्टर फार्मेसी ने यूएई, भारत, ओमान, कतर, बहरीन और जॉर्डन के अलावा दूसरे देशों में अपने दायरे के विस्तार का लक्ष्य रखा है, ताकि वहाँ भी ग्राहकों को असली एवं भरोसेमंद फार्मास्युटिकल और गैर-फार्मास्युटिकल उत्पाद उपलब्ध कराए जा सकें। जीडी असिस्ट लिमिटेड ने आने वाले तीन सालों के दौरान बंगलादेश में कम-से-कम 25 स्टोर के शुभारंभ एवं संचालन की योजना बनाई है।