मिर्जापुर : मिर्जापुर जिले के अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में एक पांच साल की अबोध बच्ची के साथ दुष्कर्म प्रयास का मामला प्रकाश में आया है। पुलिस अधीक्षक श्री अभिनंदन ने आज बताया कि अदलहाट थाना क्षेत्र के एक गांव में सोमवार की शाम अपने दरवाजे पर खेल रही थी। गांव का एक सजातीय युवक उसे बहका फुसलाकर ईंट भट्ठे पर ले गया। उसके साथ दुष्कर्म का प्रयास किया।
उन्होंने बताया कि रात में बच्ची को घर पर पहुंचा दिया और मां से बताया कि वह सोई हुई है। कुछ देर बाद बच्ची ने अपने मां से पूरी घटना को बताया। परिजनों की सूचना पर वे खुद रात में ही मौके पर पहुंचे। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फोरेंसिक टीम आदि टीम भी भेजी गई। युवक को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।