औरंगाबाद : बिहार- झारखंड का कुख्यात नक्सली नेता और 18 लाख रुपए के इनामी विनय यादव को दो अन्य नक्सलियों के साथ औरंगाबाद जिले के दाउदनगर थाना क्षेत्र के मायापुर से गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अधीक्षक कांतेश कुमार मिश्र ने आज बताया कि कुख्यात नक्सली विनय यादव की गिरफ्तारी बिहार – झारखंड की पुलिस और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की संयुक्त कार्रवाई के दौरान की गई है। गिरफ्तार नक्सली के पास से 20 लाख रुपए नगद भी बरामद किया गया है । बरामद रुपया लेवी की राशि बताई जा रही है ।
श्री मिश्र ने बताया कि इस नक्सली पर झारखंड सरकार ने 15 लाख रुपए और बिहार सरकार ने तीन लाख का इनाम घोषित कर रखा है । विनय यादव की तलाश पुलिस लंबे अरसे से कर रही थी । इसके साथ गिरफ्तार दो अन्य नक्सलियों की पहचान मायापुर के अमरेंद्र पासवान और भलुआड़ी खुर्द गांव के इदरीश अंसारी के रूप में की गई है |
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार श्री विनय वर्ष 2003 से ही नक्सली संगठन भाकपा माओवादी में सक्रिय है और वर्ष 2014 से वह नक्सली संगठन के जोनल कमांडर और रीजनल कमांडर के रूप में कार्य कर रहा था । गिरफ्तार नक्सली से पूछताछ की जा रही है।