मीरपुर : जॉर्जिया वेयरहम 57 रनों की अर्धशतकीय और ग्रेस हैरिस के 43 रनों की शानदार पारियों के बाद एश्ली गार्डनर और सोफी मोलिन्यू की घातक गेंदबाजी के दम पर दूसरे टी-20 मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया की महिला टीम ने बंगलादेश को 54 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया ने तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 2-0 से बढ़त बना ली है।
बंगलादेश की टीम 168 रनों के लक्ष्य पीछा करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में नौ विकेट पर 103 रन ही बना सकी और मुकाबला 54 रन से हार गई। बंगलादेश की सलामी बल्लेबाज दिलारा अख्तर ने टीम के लिए 25 गेंदों में सर्वाधिक 27 रन बनाये। शोरना अख्तर ने 17 गेंदों में 21 रनों की पारी खेली। फातिमा खातून 15 रन बनाकर आउट हुई राबेया खान 14 रन नाबाद रही। उसके सात बल्लेबाजों का स्कोर दहाई अंक से कम रहा। एश्ली गार्डनर ने 17 रन देकर तीन विकेट और सोफी मोलिन्यू ने 10 रन देकर तीन विकेट झटके। मेगन शूट ने दो बल्लेबाजों को आउट किया और जॉर्जिया वेयरहम को एक विकेट मिला।
आज यहां ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जॉर्जिया वेयरहम की 30 गेंदों में 57 रनों की अर्धशतकीय और ग्रेस हैरिस की 34 गेंदों में 43 रनों की शानदार पारियों के दम पर आठ विकेट पर 168 रन का स्कोर खड़ा किया था। एलिस पेरी ने 22 गेंदों में 29 रन और तालिया मैक्ग्रा 19 रनों की पारी खेली। उसके पांच बल्लेबाज दहाई आंकड़े तक भी नहीं पहुंच सके थे। बंगलादेश की ओर से फरीहा तृस्ना ने चार विकेट लिये। नाहिदा अख्तर और फहिमा खातून ने दो-दो विकेट लिये।