एडिलेड : ग्लेन मैक्सवैल की नाबाद 120 रनों की तूफानी शतकीय पारी और उसके बाद मार्कस स्टॉयनिस के तीन विकेट की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को दूसरे टी-20 के रोमांचक मुकाबले में रविवार को 34 रनों से हरा दिया है। इसी के साथ ऑस्ट्रेलिया तीन मैचों की सीरीज में 2-0 से आगे हो गई है।
242 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्टइंडीज की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में उसने सलामी बल्लेबाज ब्रैंडन किंग पांच रन का विकेट गंवा दिया। जॉनसन चार्ल्स 24 रन, निकोलस पूरन 18 रन और शे होप शून्य पर आउट हुये।
रोवमन पॉवेल ने कप्तानी पारी खेलते हुये 36 गेंदों में पांच चौकों और चार छक्कों की मदद से 63 बनाये। वेस्टइंडीज के विकेट लगातार गिरते रहे। शरफेन रदरफोर्ड शून्य, आंद्रे रसल 37 रन, रोमारियो शेफर्ड 12 रन बनाकर और अकील हुसैन शून्य पर आउट हुये। जेसन होल्डर 28 रन और अल्जारी जोसेफ दो रन पर नाबाद रहे। वेस्टइंडीज की टीम निर्धारित 20 ओवर में नौ विकेट पर 207 रन ही बना सकी।
ऑस्ट्रेलिया की ओर से मार्कस स्टॉयनिस ने तीन विकेट लिये। स्पेंसर जॉनसन और जॉश हेजलवुड ने दो-दो बल्लेबाजों को आउट किया। ऐडम जम्पा और जेसन बेहरनडॉर्फ को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले आज यहां वेस्टइंडीज के कप्तान निकोलस पूरन ने टॉस जीतकर पहले क्षेत्ररक्षण का फैसला किया है। बल्लेबाजी करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुरुआत खराब रही और उसने दूसरे ओवर में 14 के स्कोर पर सलामी बल्लेबाज जॉश इंग्लिस चार रन का विकेट गंवा दिया। इसके बाद बाद छठे ओवर में कप्तान मिचेल मार्श भी 29 रन बनाकर पवेलियन लौट गये।
सातवें ओवर में डेविड वॉर्नर 22 रन ऑस्ट्रेलिया के आउट होने वाले तीसरे बल्लेबाज थे। उस समय टीम का स्कोर 64 रन था। इसके बाद ग्लेन मैक्सवेल ने मोर्चा संभाला और मार्कस स्टॉयनिस के साथ चौथे विकेट के लिए 82 रन जोड़े। स्टॉयनिस 16 रन बनाकर आउट हुये। मैक्सवेल ने 55 गेंदों में 12 चौकों और आठ छक्कों की मदद से नाबाद 120 रन बनाये। वहीं टिम डेविड 14 गेंदों में 31 रन बनाकर नाबाद रहे। ऑस्ट्रेलिया निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट पर 241 रनों का मजबूत स्कोर खड़ा किया।
वेस्टइंडीज की ओर से जेसन होल्डर ने दो विकेट लिये। अल्जारी जोसेफ और रोमारियो शेफर्ड ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।