गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

बढ़ती महंगाई: ऑटो चालकों ने CNG दामों में वृद्धि का विरोध जताया

AUTO DRIVER SEEK TO STRIKE

हाल ही कुछ दिनों में हर क्षेत्र में बढ़ती महंगाई से सभी लोग त्रस्त है. तेल की कीमतों से लेकर अन्य कई वस्तूओं के दामों में वृद्धि जारी है। देश में पेट्रोल की कीमत की बात करे तो लगातार कीमत बढ़ने के बाद पेट्रोल देश के कुछ क्षेत्रों में 120 रूपये प्रति लीटर के करीब पहुँच चूका है। हाल ही में इन्द्रप्रस्थ गैस ने भी दिल्ली में सीएनजी के दामों में वृद्धि की है। कीमतों में बढ़ोतरी होने के बाद दिल्ली के ऑटो चालकों ने बढ़ी कीमतों पर अपनी नाराजगी जाहीर की, ऑटो चालक इस मुद्दे पर हड़ताल करने पर भी विचार कर रहे है। ऑटो, कैब और टैक्सी चालकों के संघ आज जंतर-मंतर पर विरोध प्रदर्शन करेंगे। न्यूज एजेंसी एएनआई ने जब एक ऑटो चालाक से इस मुद्दे पर बात की तो ऑटो चालाक ने बताया “महंगाई से परेशानी झेलनी पड़ रही है। सरकार हम ग़रीबों की नहीं सुनती है, सवारी से अगर हम 10 रूपए ज़्यादा मांग ले तो सवारी ऑटो से उतर जाती है, हमने सरकार को परेशानी बताई लेकिन वे हमें नहीं देख रहे हैं।”

Leave a Reply