प्रयागराज : उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के पूरामुफ्ती क्षेत्र में घने कोहरे के कारण तेज रफ्तार आटो सड़क के किनारे खड़े डंपर से टकरा गया जिसमें सवार एक महिला समेत दो की मौत हो गयी जबकि चालक समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस सूत्रों ने बताया कि रविवार की सुबह पिपरी कोतवाली के कस्बा चायल निवासी आटो चालक अरशद अपने भाई मोहम्मद अमन के साथ ऑटो में सवारी भरकर मुंडेरा मंडी सब्जी लेने जा रहा था। पूरामुफ़्ती कोतवाली के केंद्रीय विद्यालय के समीप घने कोहरे में सड़क किनारे खड़ी डंपर को देखकर आटो चाले अपना अनियंत्रण खो बैठा।
इसी बीच पीछे से आ रहे ऑटो ने उसे टक्कर मार दी जिससे ऑटो डंपर से जा भिड़ा। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में ऑटो सवार चालक का भाई मोहम्मद अमन (22), छोटा लालापुर की मंजू देवी (40) की मौके पर मौत हो गई, जबकि कस्बा चायल अजमतगंज निवासी श्रीराम, सीताराम, ऑटो चालक अरशद गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।