भोपाल : मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बांधवगढ़ एसडीएम द्वारा दो युवकों से मारपीट की घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने एसडीएम बांधवगढ़ श्री अमित सिंह को निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में सुशासन की सरकार है। प्रदेश के आमजन से इस तरह का अमानवीय व्यवहार बिल्कुल बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।