बरेली : उत्तर प्रदेश के बरेली में इलेक्ट्रिक सिटी बस के कंप्रेसर में गुरुवार को विस्फोट हो गया, जिसकी चपेट में आकर एक मिस्त्री की मौत हो गयी और दाे अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार बस के चार्जिंग स्टेशन पर गुरुवार काे इलेक्ट्रिक बस में एसी की गैस भरवाते समय बस के कम्प्रेसर में विस्फोट हो गया। अपुष्ट सूत्रों ने बताया कि इलेक्ट्रिक बस में एसी की गैस डालने के दौरान किसी ने बस को चार्ज करने का स्विच खोल दिया।
इससे चार्जिंग भी शुरू होने के कारण बस का एसी कम्प्रेसर फट गया। जिसके चलते तेज धमाका हुआ और एक मिस्त्री की मौके पर ही मौत हो गई। इस घटना में दो अन्य गंभीर रूप से घायल भी हो गए। इन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों की हालत गंभीर बतायी गयी है।