कोलकाता : स्वतंत्रता संग्राम योद्धा एवं आजाद हिन्द फौज के संस्थापक नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती पश्चिम बंगाल में मंगलवार को पारंपरिक उत्साह के साथ मनायी गयी। राज्य सरकार की ओर से यहां रेड रोड पर प्रायोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने नेताजी की आदमकद प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की। इस मौके पर उन्होंने नेताजी को स्मरण करते हुए कहा , “हम नेताजी सुभाष चंद्र बोस की 127वीं जयंती मना रहे हैं ।
मेरा दिल एक सच्चे नायक के लिए गहरी प्रशंसा से भर जाता है जो मेरे लिए, प्रेरणा का चिरस्थायी स्रोत रहा है। उनका साहस, दूरदर्शिता और मातृभूमि के प्रति प्रेम ने मेरे अंदर गहरी भावनाएं जगायी है। बनर्जी ने आगे कहा , “ नेताजी की आत्मा समय से परे है और देश के प्रत्येक व्यक्ति के धड़कन में जीवित रहती है। आज हम उनके बलिदानों की नब्ज को महसूस करें। आइए , हम इस विशाल विरासत के कंधों पर उनके दृष्टिकोण को आगे बढ़ाने का संकल्प लें।”
पश्चिम बंगाल में विपक्ष के नेता शुवेंदु अधिकारी ने नेताजी का स्मरण करते हुए कहा “मैं महानतम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी एवं राष्ट्रीय नायक की 127वीं जयंती पर उनके प्रति अपना सम्मान प्रकट करने के लिए सिर झुकाता हूं।” उन्होंने शहर में रेड रोड पर राष्ट्रीय ध्वज के साथ मार्च का भी नेतृत्व किया।