भदोही : उत्तर प्रदेश में भदोही जिले के ऊंज क्षेत्र में रविवार को पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हाथ लगी। पुलिस ने अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्यों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 02 कुंतल गांजा के साथ भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद की।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि जिले के ऊंझ थाना क्षेत्र के प्रयागराज बॉर्डर पर चेकिंग के दौरान गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के 05 अंतर्राज्यीय गांजा तस्कर गिरफ्तार किए गए। गिरफ्तार गांजा तस्करों के कब्जे से दो लग्जरी चार पहिया वाहनों सहित दो कुंतल अवैध गांजा बरामद किया गया।
पुलिस ने बताया कि रविवार को प्रातः प्रयागराज-भीटी बॉर्डर पर बैरियर चेकिंग के दौरान अंतर्राज्यीय स्तर पर गांजा तस्करी में लिप्त गिरोह के कुल 05 शातिर गांजा तस्करों को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त हुई है।
गिरफ्तार गांजा तस्करों के कब्जे से दो लग्जरी चार पहिया वाहनों (बलेनो व मारुति सुजुकी कार) की डिग्गी में छिपाकर ले जा रहे एक-एक किलो के प्रत्येक गाड़ी से सौ-सौ पैकेट कुल 02 कुंतल नाजायज गांजा बरामद किया गया। जिसकी अन्तर्राष्ट्रीय बाजार में कीमत लगभग 50 लाख रुपए बताई गई। गांजा व तस्करी में प्रयुक्त वाहनों की कुल अनुमानित कीमत 67 लाख रुपये है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर गिरफ्तार गांजा तस्कर गिरोह के विरुद्ध सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की गई। गिरफ्तार गांजा तस्करों की पहचान राणा प्रताप यादव (31) पुत्र मोहन यादव, निवासी बजरी पाली, थाना डबुआ, जिला फरीदाबाद (हरियाणा), सौरभ ओराम (26) पुत्र कालीपदा ओराम, निवासी शंकरा ,थाना व जिला सुंदरगढ़(उड़ीसा), कुंदन कुमार (26) पुत्र राजेश कुमार, निवासी अमृतपुर चंदौली, थाना ताजपुर, जिला समस्तीपुर (बिहार), आशुतोष (28) पुत्र जुगल, निवासी शिव मंदिर डीलक्स गली राउरकेला (उड़ीसा), मोहम्मद शिवान इराकी (22) पुत्र अजहर हुसैन निवासी सुंदरगढ़ (उड़ीसा) के रूप में की गई।
भदोही:अंतरराज्यीय गिरोह के पांच सदस्य गिरफ्तार
