गौरवशाली भारत

देश की उम्मीद ‎‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎ ‎‎

झाबुआ व आलिराजपुर में भगौरिया पर्व परवान चढ़ा

झाबुआ : मध्यप्रदेश के आदिवासी अंचल झाबुआ और आलिराजपुर जिलों में आदिवासियों का लोकप्रिय भगौरिया पर्व धूमधाम से मनाया जा रहा है। आदिवासी समुदाय में भगौरिया पर्व बड़े उल्लास और उत्साह से मनाया जाता है। यह पर्व अब अपने अंतिम पडाव के साथ ही परवान चढ़ रहा है। आदिवासीयों में उमंग और उत्साह देखते ही बनता है। झाबुआ और आलिराजपुर जिलों में बडी संख्या में आदिवासी भगौरिया हाट बाजारों में संज संवरकर पहुंच रहे है।

आदिवासी युवक और युवतियां का श्रृंगार देखते ही बनता है। बंसी की धुन और घुंघरूओं की खनक और ढोल और मादल की थाप पर कुर्राटी भरते देखते ही बनता है। इस पर्व को देखते हुए पर्यटन निगम ने भी व्यवस्थाऐं की है। विभाग ने पर्यटकों के रुकने, खाने, पीने आदि के लिये पैकेज तैयार किया गया है। 1624 रूपये शुल्क देकर भगौरिया का आनंद उठा सकते है। 21 मार्च को आज फुलमाल, सोंडवा, जोबट, पारा, हरिनगर, सारंगी, समोई और चेनपुरा में भगौरिया हाट भरे है।

22 मार्च को आलिराजपुर का प्रसिद्व वालपुर का भगौरिया और कठिवाडा का भगौरिया हाट भरेगा। इसी तरह से 23 मार्च को उमराली, राणापुर, मेघनगर, बामनिया, झकनावदा, बलेडी हाट भरेगा और अंतिम 24 मार्च रविवार को छकतला, कुलवट, सोरवा, आमखूंट, झाबुआ, झिरन, ढोलियावाड, रायपुरिया, काकनवानी, झकनावदा में भगौरिया हाट भरेगें।

Leave a Reply