जालंधर : पंजाब में जालंधर के अतिरिक्त जिला उपायुक्त वरिंदरपाल सिंह बाजवा ने जालंधर-लुधियाना राजमार्ग पर धरना दे रहे किसानों से बातचीत कर उन्हें धरना समाप्त करने की अपील की है। बाजवा ने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने धरना दे रहे किसानों से बुधवार को बैठक करने का समय दिया है। उन्होंने कहा कि लोगों को यातायात में हो रही परेशानी को देखते हुए किसानों को धरना खत्म कर देना चाहिये।
उल्लेखनीय है गन्ने का समर्थन मूल्य 380 रुपये से बढ़ाकर 450 रुपये प्रति क्विंटल करने और चीनी मिलों को चालू करने की मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के सदस्यों ने मंगलवार को यहां धानोवाली गांव के पास राष्ट्रीय राजमार्ग के जालंधर-फगवाड़ा खंड पर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है।